दूल्हे के भाई की पीठ में लगी गोली

कोलकाता : बारात में हवा में चलायी गयी गोली अचानक दूल्हे के भाई की पीठ में जा लगी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गमगीन माहौल में शादी हुई. इस दौरान पुलिस को इस घटना की भनक जब मिली तो मौके पर पहुंच कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना उत्तर 24 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 1:24 AM
कोलकाता : बारात में हवा में चलायी गयी गोली अचानक दूल्हे के भाई की पीठ में जा लगी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गमगीन माहौल में शादी हुई. इस दौरान पुलिस को इस घटना की भनक जब मिली तो मौके पर पहुंच कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम स्थित चन्द्रा गार्डन की है.
वधू मध्यमग्राम के बंकिम पल्ली की रहनेवाली है और वर पक्ष टीटागढ़ थाने के पुरातिन इलाके का. द्वार पर जब बारात लगी, तो किसी ने हवा में खुशी से गोली चला दी. वह गोली वर के भाई सोनू सिंह को लगी. घटनास्थल पर मध्यमग्राम थाने की पुलिस भी पहुंच गयी. शादी में रूकावट न हो, इसलिए पूरी रात पुलिस मौके पर तैनात रही. शादी पूरी होने पर राजू सिंह व रवि सिंह नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक बंदूक भी जब्त कर ली गयी.

Next Article

Exit mobile version