कोलकाता : गायिका आशा भोंसले को मिला 26वां ”पीसी चंद्रा अवाॅर्ड”
कोलकाता : अपनी गीतों से किंवदती गायिका के रुप में पहचान रखने वाली बालीवुड फिल्म इंडस्ट्री की नामचीन प्लेबैक सिंगर आशा भोंसेले को रविवार को महानगर के लब्धप्रतिष्ठित उद्योग समूह पीसी चंद्रा की ओर से अपने संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 26वां पीसी चंद्रा अवाॅर्ड से नवाजा गया. पुरस्कार के रुप में […]
कोलकाता : अपनी गीतों से किंवदती गायिका के रुप में पहचान रखने वाली बालीवुड फिल्म इंडस्ट्री की नामचीन प्लेबैक सिंगर आशा भोंसेले को रविवार को महानगर के लब्धप्रतिष्ठित उद्योग समूह पीसी चंद्रा की ओर से अपने संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 26वां पीसी चंद्रा अवाॅर्ड से नवाजा गया.
पुरस्कार के रुप में उन्हें 10 लाख रुपये का चेक व मोमेंटो प्रदान किया गया. यह पुरस्कार उन्हें बालीवुड फिल्म जगत की लब्धप्रतिष्ठित अदाकारा शर्मिला टैगोर पटौदी के हाथों प्रदान किया गया. इस अवसर पर पीसी चंद्रा समूह के निदेशक प्रसेनजीत चंद्रा, प्रबंध निदेशक अमिताभ चंद्रा, बीके चंद्रा व एके चंद्रा मंचासीन थे.
कार्यक्रम की एक और खासियत पीसी चंद्रा समूह के कर्मचारियों के सैकड़ों बच्चों को भी अध्ययन में उत्कृष्टता के लिए मेरिट स्कालरशिप प्रदान किया गया. समारोह को और भी रंगीन बनाने के लिए टालीवुड की गायिका लोपामुद्रा मित्रा व गायक रुपांकर ने आगत अतिथियों को अपने मधुर संगीत से झुमने पर विवश कर दिया.
आशा भोसले ने कहा कि वह 1952 में जब कोलकाता पहली बार आयी थी. उस समय की अपेक्षा आज का कोलकाता काफी बदला बदला-सा है. परंतु एक बात जो उनके दिल को आज भी छूती है, वह यहां के लोगों का संगीत के प्रति सम्मान और अतिथि के स्वागत की गर्मजोशी जो आज भी जस की तस है.
उन्होंने इस सम्मान के लिए पीसी चंद्रा समूह और कोलकाता वासियों के प्रति आभार प्रकट किया. उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस सम्मान प्राप्त करनेवाली विभूतियों में पीटी उषा, मृणाल सेन, बिस्मिल्लाह खान, हेमा मालिनी व गुलजार जैसे नामों की लंबी फेहरिश्त है.