कोलकाता : अस्पताल में मचाया तांडव, रोगी हुए आतंकित, सात गिरफ्तार

कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी थाना क्षेत्र के एक गैर सरकारी अस्पताल में कुछ लोगों द्वारा अचानक प्रवेश कर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी, स्टाफ और अधिकारियों से बदसलूकी के आरोप में रविवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि आरोपियों ने अस्पताल में आग लगाने की भी धमकी दी और साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 1:30 AM
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी थाना क्षेत्र के एक गैर सरकारी अस्पताल में कुछ लोगों द्वारा अचानक प्रवेश कर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी, स्टाफ और अधिकारियों से बदसलूकी के आरोप में रविवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया गया.
आरोप है कि आरोपियों ने अस्पताल में आग लगाने की भी धमकी दी और साथ ही तीन कर्मचारियों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. घटना के बाद ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी.
सूत्रों के मुताबिक, घटना शनिवार देर शाम की है. आरोप है कि पुलक मजूमदार अपने साथ सात लोगों को लेकर अस्पताल में पहुंचा था और अचानक अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को धमकी देना शुरू कर दिया. साथ ही अस्पताल के प्रबंधन को भी अपशब्द कहते हुए अस्पताल में आग लगाने की चेतावनी दी. यहां तक कि सभी आईसीसीयू वार्ड में भी प्रवेश कर गये थे.
इस दौरान अस्पताल के कांच के ग्लास भी तोड़ दिये. शोरगुल मचाने की वजह से आईसीसीयू वार्ड में भर्ती रोगियों में आतंक फैल गया. अस्पताल के दो कर्मचारियों को चोट आयी है. अस्पताल के असिस्टेंस ऑपरेशन मैनेजर शतीर्थ घोष ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 447/323/325/307/506/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version