कोलकाता : रंगदारी नहीं देने पर तोड़ी हड्डी

कोलकाता : रंगदारी के रुपये देने से इनकार करने पर बेनियापुकुर इलाके में बदमाशों ने एक दुकानदार पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. उसके पास से सोने की चेन व छह हजार रुपये मौजूद पर्स छीन कर फरार हो गये. बचाने आये उसके भाई पर भी बदमाशों ने जानलेवा हमला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 1:32 AM
कोलकाता : रंगदारी के रुपये देने से इनकार करने पर बेनियापुकुर इलाके में बदमाशों ने एक दुकानदार पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. उसके पास से सोने की चेन व छह हजार रुपये मौजूद पर्स छीन कर फरार हो गये. बचाने आये उसके भाई पर भी बदमाशों ने जानलेवा हमला किया.
घटना बेनियापुकुर इलाके के सर्कस एवेन्यू की है. जख्मी दुकानदार का नाम शेख असलम परवेज है. बदमाशों के हमले में उसकी कलाई व छाती की हड्डी टूट गयी. उसे बचाने आये उसके भाई शेख फरीद पर भी जानलेवा हमला किया गया. खबर पाकर बेनियापुकुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और जख्मी भाइयों को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस को प्राथमिक बयान में जख्मी दुकानदार शेख असलम परवेज ने बताया कि उसकी बेनियापुकुर इलाके के सर्कस एवेन्यू में कम्प्यूटर प्रिंटिंग व जेरॉक्स की दुकान है. 18 वर्षों से वह अपना दुकान चला रहा है. गत 19 अप्रैल को कुछ अज्ञात युवक उसकी दुकान पर आये और उससे पांच सौ रुपये मांगे. झमेले से बचने के लिए उसने युवकों को 500 रुपये दे दिये.
इसके बाद 27 अप्रैल को फिर से वे बदमाश उसकी दुकान पर दुकान बंद करते समय आये और मोटी रकम की मांग की. उसने रुपये देने से इनकार कर दिया. पीड़ित दुकानदार शेख असलम परवेज का आरोप है कि इस पर सभी युवक गुस्से में आकर उसे दुकान से बाहर निकाल कर मारपीट करने लगे. इस दौरान उसे बचाने के लिए उसका भाई भी वहां दुकान से बाहर निकल कर आया. बदमाशों ने उसे भी पीटा. अंत में दोनों को जख्मी हालत में वहां छोड़कर सभी भाग गये.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए इस मामले में अमजद अली को गिरफ्तार किया है. अन्य फरार बदमाशों की तलाश हो रही है. इस घटना से आसपास के दुकानदार आतंकित हैं.

Next Article

Exit mobile version