Loading election data...

भाजपा ने राज्यपाल से मुलाकात कर की शिकायत कहा, पंचायत चुनाव में हुई हिंसा

कोलकाता : पंचायत चुनाव में हिंसा की शिकायत लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की अध्यक्षता में बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात की. इस मुलाकात में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मवेशी तस्करी और कोयले का भी मामला उठाया. राज्यपाल से मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों से भी बातचीत की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 3:05 PM

कोलकाता : पंचायत चुनाव में हिंसा की शिकायत लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की अध्यक्षता में बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात की.

इस मुलाकात में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मवेशी तस्करी और कोयले का भी मामला उठाया. राज्यपाल से मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों से भी बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कहा, हिंसा के मामले में ममता बनर्जी ने माकपाके 34 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया.
बंगाल में जिस तरह से पंचायत चुनाव के नामांकन में हिंसा हुआ है, इससे साफ हो गया है हजारों सीटों पर बगैर निर्वाचन के निर्विरोध तरीके से तृणमूल ने हिंसा के जरिये ही जीत दर्ज किया. यह जीत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version