बारासात में रेस्तरां में छापेमारी
कोलकाता : बजबज, न्यूटाउन और दक्षिणदाड़ी के बाद अब बारासात में एक रेस्तरां के स्टोर रूम से बड़े पैमाने पर सड़े मांस व सड़ी मछलियां बरामद की गयीं. सोमवार को बारासात के एक रेस्तरां के खिलाफ शिकायत मिलते ही बारासात नगरपालिका के चेयरमैन सुनील मुखर्जी के नेतृत्व में एक टीम ने चापाडांगा मोड़ स्थित रेस्तरां […]
कोलकाता : बजबज, न्यूटाउन और दक्षिणदाड़ी के बाद अब बारासात में एक रेस्तरां के स्टोर रूम से बड़े पैमाने पर सड़े मांस व सड़ी मछलियां बरामद की गयीं. सोमवार को बारासात के एक रेस्तरां के खिलाफ शिकायत मिलते ही बारासात नगरपालिका के चेयरमैन सुनील मुखर्जी के नेतृत्व में एक टीम ने चापाडांगा मोड़ स्थित रेस्तरां में छापेमारी की.
वहां रेस्तरां के स्टोर रूम से काफी सड़े मांस व मछलियां बरामद की गयीं. घटना के बाद ही तुरंत नगर पालिका की ओर से रेस्तरां सहित स्टोर रूम को सील कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, चापाडांगा मोड़ स्थित एक रेस्तरां है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद रेस्तरां के स्टोर रूम को सोमवार की शाम खोला गया.
वहां से फ्रिज से सड़ी मछलियां और सड़े मांस बरामद किये गये. मौके पर बारासात की पुलिस भी पहुंची थी. प्लास्टिक में सारे मांस रखे हुए थे. घटनास्थल से कई सैम्पल लिये गये हैं. इसकी जांच के लिए लैब में भेजे जायेंगे.
बारासात नगर पालिका के चेयरमैन सुनील मुखर्जी ने बताया कि इस मामले में डेपुटी सीएमओएच, पुलिस और पशु विभाग के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है. पुलिस की मौजूदगी में वहां से सारे सैम्पल लिये गये. सैम्पल को जांच के लिए पशु विभाग के विशेषज्ञों को भेजा जायेगा. रेस्तरां को फिलहाल सील कर दिया गया है.
बारासात नगर पालिका की एक मॉनिटरिंग टीम इस तरह की घटना को लेकर सतर्कता बरतते हुए इलाकों में मॉनिटरिंग कर रही है. विभिन्न होटल, रेस्तरां और दुकानदारों पर भी नजरदारी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है. सैम्पल लिये गये मांस इतने सड़ गये हैं कि समझना मुश्किल है कि किसका मांस है.
न्यूटाउन के चिकन सेंटर में पुलिस की छापेमारी
कोलकाता. मरी मुर्गियों के मांस सप्लाई करने की घटना सामने आने के बाद न्यूटाउन के उक्त चिकन सेंटर पर सोमवार को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने छापेमारी की. चिकन सेंटर पर छापेमारी कर वहां से पुलिस ने कई नमूने संग्रह किये. पुलिस के मुताबिक दुकान को पहले ही सील कर दिया गया था. सोमवार को फिर पुलिस की टीम ने दुकान से कई सारे दस्तावेज भी संग्रह किये हैं.
मालूम हो कि इधर घटना के बाद से अभी तक ढाली चिकन सेंटर का मालिक फरार बताया जा रहा है. उसकी तलाश की जा रही है. विधाननगर कमिश्नरेट के डीसी अमित पी ज्वालगी ने बताया कि व्यापारी कौसर अली ढाली और राहुल कुद्दुस की तलाश जारी है. न्यूटाउन और दक्षिणदाड़ी के ढाली चिकन सेंटर सील कर दिये गये हैं.