कालवैशाखी ने फिर बरपाया कहर, बिजली गिरने से 13 की मौत

कोलकाता : राज्य में कालवैशाखी ने फिर कहर बरपाया है. रविवार रात से सोमवार सुबह तक कालवैशाखी के प्रभाव से बारिश और तूफानी हवाओं के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गये है. सबसे अधिक जान-माल का नुकसान हावड़ा, नदिया, मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2018 3:19 AM
कोलकाता : राज्य में कालवैशाखी ने फिर कहर बरपाया है. रविवार रात से सोमवार सुबह तक कालवैशाखी के प्रभाव से बारिश और तूफानी हवाओं के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गये है. सबसे अधिक जान-माल का नुकसान हावड़ा, नदिया, मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना जिलों में हुआ है.
दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों में दो-दो लोगों की मौत की खबर है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वज्रपात के समय ज्यादातर पीड़ित अपने घरों से बाहर थे और खेतों में काम कर रहे थे. अधिकारी ने बताया कि पुरुलिया जिले में बिजली गिरने की घटना में घायल हुए चार लोगों में से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए लोगों को आगाह किया गया है और जरूरी एहतियाती कदम उठाये गए हैं.
जारी रहेगा कालवैशाखी का कहर: मौसम विभाग के अधिकारी एस कर ने बताया कि अगले 15 दिन तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में और दो-तीन कालवैशाखी चक्रवात आने की संभावना है. कालवैशाखी के दौरान वज्रपात से ही ज्यादातर लोगों की मौत हुई है.
गौरतलब है कि इससे पहले 17 अप्रैल को कालवैशाखी ने कहर बरपाया था, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version