तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या मामले में भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

कोलकाता : दिनदहाड़े एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. घटना दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर के घोड़ादल इलाके की है. मृतक का नाम तपन पुरकायत है. मामले में मथुरापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह तपन बाजार जा रहे थे. उसी समय तपन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2018 3:24 AM

कोलकाता : दिनदहाड़े एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. घटना दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर के घोड़ादल इलाके की है. मृतक का नाम तपन पुरकायत है. मामले में मथुरापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह तपन बाजार जा रहे थे.

उसी समय तपन पर किसी ने चाकू से पीठ पर लगातार वार किया, जिसके कारण तपन बुरी तरह घायल हो गया. आरोप है कि स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता सुजय पाइक व उसके सहयोगियों ने मिलकर तपन पर हमला किया. इलाके के लोगों ने घायल अवस्था में तपन को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं हमले के दौरान सुजय पाइक व उसके सहयोगियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सुजय व उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. तपन की हत्या राजनीतिक कारण से की गयी या कोई और कारण है. मथुरापुर थाने की पुलिस जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version