एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली मौप्रिया मित्र ने की आत्महत्या

हुगली : राष्ट्रीय स्तर की तैराक (गोताखोर) मौप्रिया मित्र (16) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वह चुंचुड़ा थाना क्षेत्र के बैंडेल, मानसपुर स्थित अपने मकान में सोमवार की सुबह आत्महत्या कर ली. वह तैराकी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में एशियन गेम्स 2016 में स्वर्ण और रजत पदक हासिल की थी. राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2018 11:42 AM

हुगली : राष्ट्रीय स्तर की तैराक (गोताखोर) मौप्रिया मित्र (16) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वह चुंचुड़ा थाना क्षेत्र के बैंडेल, मानसपुर स्थित अपने मकान में सोमवार की सुबह आत्महत्या कर ली. वह तैराकी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में एशियन गेम्स 2016 में स्वर्ण और रजत पदक हासिल की थी.

राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए जून माह में पूना जाने वाली थी. वह कोलकाता के हेदुआ में अभ्यास करती थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौप्रिया मित्रा ने सुबह आत्महत्या की है. उसके परिवार वालों का कहना है कि वह सुबह दुकान जाने की इच्छा जाहिर की थी. दो मंजिले मकान के ऊपरी हिस्से में उसकी मां शुभ्रा देवी और पिता भास्कर मौजूद थे, वह नीचे के कमरे में रहती थी, वहीं र फंदा लगा ली. उसके पिता का कहना है कि उसकी बेटी काफी इमोशनल थी. वह हुगली गर्ल्स स्कूल से इस बार माध्यमिक परीक्षा दी थी.

Next Article

Exit mobile version