बंगाल में वाममोर्चा सरकार के पहले वित्त मंत्री डॉ अशोक मित्रा का निधन
कोलकाता : राज्य में पूर्ववर्ती वाममोर्चा सरकार के पहले वित्त मंत्री रहने वाले डॉ अशोक मित्रा का निधन हो गया. वे दक्षिण कोलकाता स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत थे. मंगलवार सुबह करीब 9.15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 90 वर्ष थी. उनके निधन पर वामपंथी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. कौन […]
कोलकाता : राज्य में पूर्ववर्ती वाममोर्चा सरकार के पहले वित्त मंत्री रहने वाले डॉ अशोक मित्रा का निधन हो गया. वे दक्षिण कोलकाता स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत थे. मंगलवार सुबह करीब 9.15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 90 वर्ष थी. उनके निधन पर वामपंथी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
कौन थे अमित मित्रा
अमित मित्रा ने ढाका से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी. 1947 में वह विभाजन के दौरान भारत आ गये थे.बीएचयू से उन्होंने अर्थशास्त्र से पीजी किया. इसके बाद दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में उन्होंने दाखिला लिया. यहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सोशल स्टडीज की पढ़ाई के लिए नीदरलैंड चले गये और वहां से उन्होंने अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट हासिल किया था. आइआइएम कोलकाता में उन्होंने अध्यापन भी किया और भारत सरकार के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर भी रहे.