16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता मेट्रो में ”गले लगने” पर जोड़े की पिटाई, विरोध में उतरे लोग

कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में सफर कर रहे एक जोड़े को आपस में गले लगना काफी महंगा पड़ा. सहयात्रियों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी. मामला सोमवार रात की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे एक जोड़ा कोलकात मेट्रो में सफर कर रहा था. दोनों एक दूसरे के काफी करीब […]

कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में सफर कर रहे एक जोड़े को आपस में गले लगना काफी महंगा पड़ा. सहयात्रियों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी. मामला सोमवार रात की है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे एक जोड़ा कोलकात मेट्रो में सफर कर रहा था. दोनों एक दूसरे के काफी करीब खड़े थे. अचानक दोनों आपस में गले लग गये. लेकिन इसे देख सहयात्रियों को गुस्‍सा आ गया. नतीजा हुआ कि दमदम मेट्रो स्टेशन में ट्रेन के रुकते ही लोगों ने युवक को बाहर खींच लिया और जमकर धुनाई शुरु कर दी. युवक की पिटाई देखकर युवती उसे बचाने आयी तो उसे भी लोगों के गुस्‍से का शिकार होना पड़ा.

मेट्रो में जोड़ों की पिटाई की तसवीर तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं. घटना के दूसरे दिन आज काफी संख्‍या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

इधर मशहूर बांग्‍लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी इस घटना पर ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने लिखा है, ‘नफरत भरे दृश्यों की अनुमति है. प्यार भरे दृश्य आपत्तिजनक माने जाते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें