पति ने की पत्नी की हत्या, हत्यारे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हावड़ा : पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. घटना मंगलवार रात उलबेड़िया थाना अंतर्गत अभिरामपुर की है. मृतका का नाम काकोली पल्ले (19) है जबकि पति का नाम विश्वजीत पल्ले है. पुलिस के अनुसार काकोली को ससुराल में फंदे से लटकते हुए अवस्था में पाया गया. बाद […]
हावड़ा : पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. घटना मंगलवार रात उलबेड़िया थाना अंतर्गत अभिरामपुर की है. मृतका का नाम काकोली पल्ले (19) है जबकि पति का नाम विश्वजीत पल्ले है.
पुलिस के अनुसार काकोली को ससुराल में फंदे से लटकते हुए अवस्था में पाया गया. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने काकोली के पति विश्वजीत पल्ले को गिरफ्तार किया है.
काकोली के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही काकोली के ससुरालवाले रुपयों की मांग को लेकर उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. आरोप है कि ससुरालवालों ने ही काकोली की हत्या करके उसके शव को फंदे से लटका दिया. परिजनों ने मृतका के पति एवं ससुर के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.