Advertisement
मालदा का नकली नोट सप्लायर अंबिकापुर से हुआ गिरफ्तार
कोलकाता : अमेरिकी कौंसुल जनरल डॉ क्रेग हॉल ने कहा कि एच-आइ बी वीजा का मामला अमेरिका में श्रम व कारोबार के बीच घरेलू बहस का उत्कृष्ट उदाहरण है. इस बहस का भारत के साथ कोई संबंध नहीं है, हालांकि इस वीजा के मामले में 70 फीसदी वीजा भारतीयों के हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका […]
कोलकाता : अमेरिकी कौंसुल जनरल डॉ क्रेग हॉल ने कहा कि एच-आइ बी वीजा का मामला अमेरिका में श्रम व कारोबार के बीच घरेलू बहस का उत्कृष्ट उदाहरण है. इस बहस का भारत के साथ कोई संबंध नहीं है, हालांकि इस वीजा के मामले में 70 फीसदी वीजा भारतीयों के हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका फर्स्ट और मेक इन इंडिया एक दूसरे के विरोधी नहीं हैं.
बुधवार को एमसीसीआइ के तत्वावधान में आयोजित परिचर्चा में वक्तव्य रखते हुए अमेरिकी कौंसुल जनरल डॉ क्रेग हॉल ने अमेरिका-भारत के बीच व्यापार व निवेश विषय पर ये बातें कहीं. डॉ हॉल ने कहा कि भारत व अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंध 2001 में 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जो बढ़ कर 126 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है. भारत के लिए अमेरिका एक बड़ा निर्यात बाजार है, जबकि अमेरिकी निर्यात में भारत का स्थान 18वां है. अमेरिका के व्यापार में 28 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटा है.
उन्होंने कहा कि अमेरिका कृषि क्षेत्र खास कर दूध उत्पाद व पोर्क के क्षेत्र में पाबंदी को लेकर चिंतित है. भारत ने पॉलट्री उत्पादों पर 100 फीसदी रोक लगा रखी है. डॉ हॉल ने भारत में कमजोर कॉपी राइट व कृषि व फार्मा क्षेत्र में पेंटेंट के मामले में चुनौतियों पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि अमेरिका स्टील के क्षेत्र में असंतुलित कोराबार को लेकर चिंतित है, खास कर चीन के मामले में. उन्होंने कहा कि क्षमता से अधिक स्टील का उत्पादन अमेरिकी स्टील उद्योग के लिए चुनौती है.
अमेरिकी ने स्टील के आयात पर 25 फीसदी शुल्क लगाया है. कोलकाता में अमेरिकी कौंसुल जनरल के प्रधान वाणिज्यिक अधिकारी जॉनथन वार्ड ने कहा कि भारत में अमेरिका में विदेशी निवेश 2016 में 12.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर था. अमेरिकी में निवेश के छह महत्वपूर्ण सेक्टर हैं, सॉफ्टवेयर एवं आइटी सर्विसेस, फार्मास्युटिक्ल्स, औद्योगिक मशीन, प्लास्टिक आदि. उन्होंने कहा कि 20 जून से 22 जून तक वाशिंगटन डीसी के नजदीक गेलॉर्ड नेशनल रिसार्ट एंड कंवेंशन सेंटर में 2018 सेलेक्ट यूएसए इंवेस्टमेंट सम्मिट का आयोजन किया गया है. भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ आइ जेस्टर भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement