माकपा के पूर्व सांसद की सलाह, BJP को हराना है, तो TMC के नेतृत्व में एकजुट हों कांग्रेस व वामदल

कोलकाता:मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के निष्कासित नेता और राज्यसभा सांसद रीतब्रत बनर्जी ने कहा है कि भाजपा से मुकाबले के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेतृत्व में एकजुट होना चाहिए. राज्यसभा के पूर्व सदस्य कुणाल घोष और नेशनलिस्ट तृणमूल कांग्रेस (एनटीसी) के अध्यक्ष अमिताभ मजूमदार के साथ यहां पत्रकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 11:07 AM

कोलकाता:मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के निष्कासित नेता और राज्यसभा सांसद रीतब्रत बनर्जी ने कहा है कि भाजपा से मुकाबले के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेतृत्व में एकजुट होना चाहिए. राज्यसभा के पूर्व सदस्य कुणाल घोष और नेशनलिस्ट तृणमूल कांग्रेस (एनटीसी) के अध्यक्ष अमिताभ मजूमदार के साथ यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए बनर्जी ने लोगों से आगामी पंचायत चुनावों में टीएमसी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें : बंगाल : कांग्रेस के साथ राजनीतिक गठबंधन नहीं : येचुरी

कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पिछले वर्ष निष्कासित किये गये बनर्जी ने कहा, ‘यदि माकपा और कांग्रेस भाजपा से मुकाबला करने के बारे में गंभीर है, तो उन्हें टीएमसी द्वारा पेश किये गये 1:1 फाॅर्मूला से सहमत होना चाहिए.’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने दिल्ली में हाल में विपक्षी पार्टियों की एक बैठक के दौरान भाजपा को हराने के लिए 1:1 फाॅर्मूला का सुझाव दिया था.

इसे भी पढ़ें : धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एकजुट करने की तैयारी में तृणमूल

घोष ने कहा, ‘पार्टी के साथ मेरे कई मतभेदहैं. लेकिन, मैं अभी टीएमसी का एक सदस्य हूं और मेरा मानना है कि सत्ता में आने के बाद से पार्टी ने राज्य में विकास के कई कार्यक्रम चलाये हैं.’

Next Article

Exit mobile version