11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल: चिकन और मटन छोड़ मछलियां और झींगा खा रहे हैं लोग, जानें क्यों

-मांसाहारी व्यंजन खाने से पहले एहतियात बरत रहे लोग-रेस्तराओं में मांसाहारी व्यंजनों की बिक्री में 60 फीसदी की कमी आयीकोलकाता : कोलकाता के शीर्ष रेस्तरां मालिकों ने कहा कि पुलिस द्वारा मरे हुए पशुओं के मांस की बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद लोग मांसाहारी व्यंजन खाने से पहले काफी एहतियात बरत […]

-मांसाहारी व्यंजन खाने से पहले एहतियात बरत रहे लोग
-रेस्तराओं में मांसाहारी व्यंजनों की बिक्री में 60 फीसदी की कमी आयी
कोलकाता : कोलकाता के शीर्ष रेस्तरां मालिकों ने कहा कि पुलिस द्वारा मरे हुए पशुओं के मांस की बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद लोग मांसाहारी व्यंजन खाने से पहले काफी एहतियात बरत रहे हैं. होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ इस्टर्न इंडिया के अध्यक्ष सुदेश पोद्दार ने कहा कि मरे हुए पशुओं के मांस की बिक्री पर मचे घमासान के बीच यहां लोग चिकन और मटन की जगह मछलियां, झींगा और यहां तक कि शाकाहारी भोजन खा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मोटे तौर पर इस सप्ताह हमारे सदस्यीय रेस्तराओं में मांसाहारी व्यंजनों की बिक्री में 60 फीसदी की कमी आयी है, लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि लाभ में कमी आयी है, क्योंकि लोग चिकन और मटन के बजाय मछलियां और झींगा खा रहे हैं. श्री पोद्दार ने कहा कि ग्राहक ऑर्डर करने से पहले मांस की गुणवत्ता और उसकी आपूर्ति के स्रोत के बारे में पूछ रहे हैं.

इस सप्ताह पुलिस ने डंपिंग यार्ड से मरे हुए पशुओं का मांस बेचने में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश किया था. उन्होंने करीब 20 टन सड़ा हुआ मांस भी जब्त किया, जिसकी आपूर्ति मध्य कोलकाता में एक कोल्ड भंडार से शहर भर के रेस्तंरा में की जानी थी. इस घटना के बाद रेस्तरां मालिक उन्हें दिये जाने वाले कच्चे माल की गुणवत्ता को लेकर ज्यादा सतर्क हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें