Loading election data...

नेताजी इंडोर स्टेडियम में भोजपुरी सितारे कल बिखरेंगे जलवा

कोलकाता : भोजपुरी फिल्मी दुनिया के सितारे मनोज तिवारी, रवि किशन, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, आम्रपाली दूबे, काजल राखवानी, पूनम दूबे, अपसरा, अनारा गुप्ता, स्मृति सिन्हा, अंजना सिंह, ऋतु सिंह, निधि झा, मोहिनी घोष, मनि भट्टाचार्य, स्वीटी छाबड़ा, पाखी हेगड़े, संभावना सेठ, ऋचा दीक्षित, काजल यादव, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 1:55 AM
कोलकाता : भोजपुरी फिल्मी दुनिया के सितारे मनोज तिवारी, रवि किशन, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, आम्रपाली दूबे, काजल राखवानी, पूनम दूबे, अपसरा, अनारा गुप्ता, स्मृति सिन्हा, अंजना सिंह, ऋतु सिंह, निधि झा, मोहिनी घोष, मनि भट्टाचार्य, स्वीटी छाबड़ा, पाखी हेगड़े, संभावना सेठ, ऋचा दीक्षित, काजल यादव, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, सुशील सिंह, संजय पांडेय, प्रीति छाबड़ा, अजित आनंद, राकेश मिश्रा, आदित्य ओझा सहित अन्य भोजपुरी कलाकार कोलकाता में पहली बार पांच मई को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित भोजपुरी सिने अवाॅर्ड 2018 में अपना जलवा बिखरेंगे.
स्क्रीन एवं स्टेज और भोजपुरी नवयुवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में भोजपुरी के नामी-गिरामी कलाकारों का कोलकाता में जमघट लगेगा. भोजपुरी सिने अवाॅर्ड पांच मई को शाम चार बजे से रात 10 बजे तक होगा. कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम, राज्य के खेल व युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास, सहकारिता मंत्री अरूप राय, खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला उपस्थित रहने की संभावना है.
इस कार्यक्रम के अायोजन में खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला का विशेष सहयोग मिल रहा है. कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं में स्क्रीन एंड स्टेज के पार्टनर मृत्युंजय पांडेय, अरूण ओझा, विकास सिंह वीरप्पन व स्क्रीन एंड स्टेज के पार्टनर और भोजपुरी नवयुवक संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी शामिल हैं. श्री तिवारी ने प्रभात खबर को बताया कि पश्चिम बंगाल की धरती पर पहली बार इतने बड़े स्तर पर भोजपुरी सिने अवाॅर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्राय: अवाॅर्ड कार्यक्रम को लाइव देखने का मौका दर्शकों को नहीं मिलता है, लेकिन भोजपुरी अवाॅर्ड शो का लाइव दर्शकों को देखने का मौका मिलेगा तथा उन्हें अपने पसंदीदा भोजपुरी सितारों को सामने से देखने का मौका मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version