कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए माकपा को दिया समर्थन

कोलकाता : कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में महेशतला विधानसभा सीट पर 28 मई को होनेवाले उपचुनाव के लिए माकपा के उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला लिया है. इससे दोनों पार्टियों के एक-दूसरे के करीब आने की अटकलें तेज हो गयी हैं.दोनों दलों ने राज्य में 2016 के विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन किया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 2:01 AM
कोलकाता : कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में महेशतला विधानसभा सीट पर 28 मई को होनेवाले उपचुनाव के लिए माकपा के उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला लिया है. इससे दोनों पार्टियों के एक-दूसरे के करीब आने की अटकलें तेज हो गयी हैं.दोनों दलों ने राज्य में 2016 के विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन किया था. लेकिन माकपा की केंद्रीय समिति ने कहा था कि यह गठबंधन वर्ष 2015 में स्वीकार किये गये पार्टी के रुख से मेल नहीं खाता है. इसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिये थे.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी की महेशतला उपचुनाव लड़ने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा : वर्ष 2016 में जब दोनों दलों ने विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया था, उस समय भी कांग्रेस ने महेशतला के लिए कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था. हम माकपा के साथ गठबंधन बनाये रखना और भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ लड़ना चाहते हैं.
हम उपचुनाव के लिए माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे को समर्थन देंगे. माकपा के नेतृत्ववाले वाम मोर्चे ने महेशतला उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के तौर पर बुधवार को प्रभात चौधरी के नाम की घोषणा की. मौजूदा तृणमूल विधायक कस्तूरी दास के निधन के बाद यह सीट खाली हो गयी थी.
माकपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा : अगर हमें तृणमूल कांग्रेस और भाजपा को रोकना है, तो धर्म निरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों के बीच तालमेल होना चाहिए. हमें कांग्रेस के साथ तालमेल होने की उम्मीद है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस सीट से दिवंगत विधायक कस्तूरी दास के पति दुलाल दास को खड़ा किया है, भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version