शरारती तत्वों ने तोड़ी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति

कोलकाता : अब महानगर के नारकेलडांगा इलाके में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति तोड़े जाने की शिकायत मिली है. गत बुधवार की शाम कैनल इस्ट रोड के एक पार्क में स्थित नेताजी की मूर्ति को शरारती तत्वों ने निशाना बनाया. घटना का पता चलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 2:01 AM
कोलकाता : अब महानगर के नारकेलडांगा इलाके में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति तोड़े जाने की शिकायत मिली है. गत बुधवार की शाम कैनल इस्ट रोड के एक पार्क में स्थित नेताजी की मूर्ति को शरारती तत्वों ने निशाना बनाया. घटना का पता चलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया.
गुरुवार को स्थानीय लोगों ने घटना का विरोध जताया. लोगों ने आरोप लगाया है कि इलाके का माहौल बिगाड़ने के लिए कुछ शरारती तत्वों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने टूटी मूर्ति का हिस्सा तत्काल कपड़े से ढकवा दिया है. साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ऑल इंडिया यूथ लीग के नेता सुदीप्त बनर्जी का कहना है कि उनके संगठन की ओर से घटना को लेकर लिखित रूप से शिकायत दर्ज करायी गयी है. उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को एक दिन का अल्टीमेटम दिया है. इस घटना को लेकर शुक्रवार की शाम को संगठन की ओर धर्मतल्ला के वाइ चैनल के निकट से विरोध रैली निकाली जायेगी. गौरतलब है कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद वहां लेनिन मूर्ति तोड़ी गयी थी. उसके बाद पश्चिम बंगाल समेत देश के विभिन्न राज्यों में विशिष्टजनों की मूर्तियों पर कालिख लगाने, तोड़ने की कई घटनाएं घटीं.

Next Article

Exit mobile version