कोलकाता : दमदम मेट्रो रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा सामान की जांच के दौरान एक व्यक्ति के पास से चार किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किये गये. मेट्रो के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले आनंद रस्तोगी ने बुधवार रात आठ बजकर 45 मिनट पर स्टेशन में प्रवेश किया. उन्होंने बताया कि आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने सामान की जांच के दौरान बैग के भीतर इन आभूषणों की मौजूदगी का पता लगाया.
मेट्रो की प्रवक्ता इंद्राणी बनर्जी ने बताया कि मेट्रो और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में 4.86 किलोग्राम सोना बैग से बरामद किया गया. व्यक्ति को कोलकाता पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आरोपी आनंद रस्तोगी को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गयी.