आसनसोल: ट्रेन में महिला ने बच्ची को दिया जन्म
कोलकाता/आसनसोल : 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस के महिला डब्बे में यात्रा कर रही रीमा देवी (24) ने चलती ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया. ट्रेन मधुपुर को पाकर आसनसोल स्टेशन पहुंच रही थी. उसी समय रीमा देवी को प्रसव पीड़ा महसूस हुई और उन्होंने ट्रेन में ही बच्ची को जन्म दिया. उनके पति ने इसकी […]
कोलकाता/आसनसोल : 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस के महिला डब्बे में यात्रा कर रही रीमा देवी (24) ने चलती ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया. ट्रेन मधुपुर को पाकर आसनसोल स्टेशन पहुंच रही थी. उसी समय रीमा देवी को प्रसव पीड़ा महसूस हुई और उन्होंने ट्रेन में ही बच्ची को जन्म दिया. उनके पति ने इसकी सूचना टीटीइ को दी.
टीटीइ ने आसनसोल स्टेशन कंट्रोल को इसकी जानकारी दी. जब ट्रेन 3 मई को रात 1.35 बजे आसनसोल पहुंची, तो रेलवे अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ अभिजीत मोदक ने रीमा देवी की चिकित्सा की. रीमा देवी को आवश्यक चिकित्सकीय देखरेख के लिए आसनसोल स्टेशन पर उतार दिया गया. फिर एंबुलेंस से उन्हें व नवजात को आसनसोल के सब-डिवीजनल अस्पताल में भर्ती किया गया.