कोलकाता : मेट्रो में युगल की पिटाई मामले में थाने ने दर्ज की एफआइआर
मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग पर थाने में जमा हुआ था ज्ञापन कुछ यात्रियों ने प्रेमी जोड़े की दमदम मेट्रो स्टेशन के बाहर पिटाई कर दी थी कोलकाता : दमदम मेट्रो स्टेशन में प्रेमी जोड़े की पिटाई के मामले में सिंथी थाने की पुलिस ने अज्ञात यात्रियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मामले […]
मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग पर थाने में जमा हुआ था ज्ञापन
कुछ यात्रियों ने प्रेमी जोड़े की दमदम मेट्रो स्टेशन के बाहर पिटाई कर दी थी
कोलकाता : दमदम मेट्रो स्टेशन में प्रेमी जोड़े की पिटाई के मामले में सिंथी थाने की पुलिस ने अज्ञात यात्रियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ भी की गयी है.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि एक संगठन के कुछ सदस्यों ने मारपीट की घटना के विरोध में और दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग पर सिंथी थाने में एक ज्ञापन सौंपा था.
उसी ज्ञापन के आधार पर सिंथी थाने की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मेट्रो रेल प्रबंधन से दमदम मेट्रो स्टेेशन में वारदात स्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज मांगा गया था, लेकिन उन्हें मिली तस्वीर काफी धुंधली है. उसमें आरोपियों के चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही है. इसके बावजूद उन तस्वीरों को स्पष्ट करने की कोशिश की जा रही है.
इधर वारदातस्थल के आसपास के कुछ लोगों के बयान के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की गयी है. पुलिस जल्द इस मामले की तह तक पहुंचेगी.
ज्ञात हो कि 30 अप्रैल की शाम को मेट्रो में एक प्रेमी युगल आपस में आपत्तिजनक हरकत कर रहे थे. कुछ यात्रियों ने इसका विरोध किया, दोनों पक्ष में बात बढ़ी और कुछ यात्रियों ने मिलकर प्रेमी जोड़े की दमदम मेट्रो स्टेशन के बाहर पिटाई कर दी थी.