कोलकाता : भाजपा से बहिष्कृत नेता शिवसेना में शामिल

कोलकाता : प्रदेश भाजपा से बहिष्कृत अशोक सरकार ने शुक्रवार को शिव सेना का दामन थाम लिया है. कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित एक समारोह में शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष शांति दत्ता ने उनको शिवसेना का झंडा थमाते हुए शिव सेना के प्रदेश महासचिव ( संगठन) और पार्टी के प्रवक्ता की जिम्मेवारी सौंपी. भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 6:11 AM
कोलकाता : प्रदेश भाजपा से बहिष्कृत अशोक सरकार ने शुक्रवार को शिव सेना का दामन थाम लिया है. कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित एक समारोह में शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष शांति दत्ता ने उनको शिवसेना का झंडा थमाते हुए शिव सेना के प्रदेश महासचिव ( संगठन) और पार्टी के प्रवक्ता की जिम्मेवारी सौंपी.
भाजपा छोड़ शिवसेना में शामिल होने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भाजपा भांगड़ की तरह राजनीति का डंपिंग ग्राउंड बन गया है. अन्य दलों का सड़ा गला कचरा वहां जमा हो रहा है, जिसमें लोगों का दम घुंट रहा है. इसका प्रमाण आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा, जब बंगाल के सभी जिलों में शिव सेना का दफ्तर खुलेगा और उसमें बड़ी संख्या में भाजपा से नाराज लोग और हिन्दुत्व का समर्थन करनेवाले लोग शामिल होंगे.
फिलहाल पार्टी महेशतला विधानसभा उप चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी. इस मौके पर शिवसेना के आरसी गुप्ता, सपन नंदी, सौरभ सरकार, अतीन मंडल समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी शामिल थे. इस मौके पर अशोक सरकार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी का लक्ष्य है हिन्दू बचाओ – बंगाल बचाओ है.

Next Article

Exit mobile version