Advertisement
कोलकाता : आठ को नवान्न में प्रशासनिक बैठक करेंगी ममता बनर्जी
कोलकाता : पंचायत चुनाव को लेकर अभी भी राज्य सरकार व विरोधी पार्टियों के बीच कानूनी लड़ाई जारी है. इसी बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में योजनाओं पर हुए कार्यों की समीक्षा के लिए प्रशासनिक बैठक करने का फैसला किया है. आगामी आठ मई (मंगलवार) को राज्य सचिवालय नवान्न भवन में […]
कोलकाता : पंचायत चुनाव को लेकर अभी भी राज्य सरकार व विरोधी पार्टियों के बीच कानूनी लड़ाई जारी है. इसी बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में योजनाओं पर हुए कार्यों की समीक्षा के लिए प्रशासनिक बैठक करने का फैसला किया है. आगामी आठ मई (मंगलवार) को राज्य सचिवालय नवान्न भवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर प्रशासनिक बैठक करेंगी.
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के ठीक पहले यह प्रशासनिक बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस बैठक में सभी विभागीय मंत्रियों व सचिव को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. ज्ञात हो कि राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा किन-किन विभागों में कितना कार्य हुआ है, इसकी समीक्षा करने के लिए ही मुख्यमंत्री ने यह बैठक बुलाई है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद योजनाओं पर काम बंद हो गया है. राज्य सरकार नये सिरे से कोई योजना शुरू नहीं कर पा रही है. चुनाव में हुई देरी की वजह से विकासशील योजनाएं प्रभावित हो रही हैं. इसकी समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने यह बैठक बुलाई है.
कोलकाता : राज्य सचिवालय के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने की पहल, सीसीटीवी कैमरों में होगी बढ़ोतरी
कोलकाता : राज्य सचिवालय नवान्न भवन में आनेवाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसे देखते हुए नवान्न भवन की सुरक्षा व्यवस्था और दुरुस्त करने की योजना बनाई गई है. राज्य सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए यहां सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई जा रही है. फिलहाल, राज्य सचिवालय में कुल 150 सीसीटीवी लगे हैं, जिसकी संख्या बढ़ा कर 244 किया जायेगा.
प्रथम तल्ले से लेकर 14 तल्ले तक प्रत्येक तल्ले पर नये सिर से सीसीटीवी लगाये जायेंगे. इसके साथ ही नवान्न भवन में प्रवेश करने व बाहर निकलने के गेटों की संख्या भी बढ़ाई जायेगी और प्रत्येक गेट पर सीसीटीवी लगाये जायेंगे, जिससे यहां की हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा सके. गौरतलब है कि पहले यहां सीसीटीवी की संख्या काफी कम थी, जिसे विभिन्न चरणों में बार-बार बढ़ाया गया है. अगले एक-दो महीने के अंदर ही यहां कुल सीसीटीवी की संख्या बढ़ा कर 244 कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement