बंगाल : ग्रामीण हावड़ा से मिला 80 किलो सड़ा मांस, दो रेस्तरां को किया बंद

उलबेड़िया नगरपालिका ने उलबेड़िया स्टेशन रोड के आस-पास 30 जगहों पर की छापामारी हावड़ा /हुगली : पिछले कुछ दिनों के दौरान कोलकाता व आसपास के इलाकों में बड़ी मात्रा में मरे हुए जानवरों के मांस की बरामदगी और इसके कारोबार से जुड़े लगभग 10 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी ने राज्य सरकार और प्रशासन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 6:41 AM

उलबेड़िया नगरपालिका ने उलबेड़िया स्टेशन रोड के आस-पास 30 जगहों पर की छापामारी

हावड़ा /हुगली : पिछले कुछ दिनों के दौरान कोलकाता व आसपास के इलाकों में बड़ी मात्रा में मरे हुए जानवरों के मांस की बरामदगी और इसके कारोबार से जुड़े लगभग 10 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी ने राज्य सरकार और प्रशासन की नींद हराम कर रखी है.

मरे हुए जानवरों तथा कुत्ते-बिल्ली के मांस की आपूर्ति होटल व रेस्तरां में किये जाने की सूचनाओं को आधार बना कर प्रशासनिक अधिकारियों ने कोलकाता व निकटवर्ती इलाकों में छापेमारी जारी रखी है.

शुक्रवार को कोलकाता व हावड़ा नगर निगम के अधिकारियों ने कई जगह छापेमारी कर मांस के नमूने लिये. इसी क्रम में ग्रामीण हावड़ा से 80 किलो सड़ा हुआ मांस बरामद किया गया.

ग्रामीण हावड़ा के विभिन्न होटलों आैर रेस्तरां से छापेमारी करते हुए 80 किलो सड़ा हुआ मांस जब्त किया गया है. साथ ही दो रेस्तरां को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. कुछ होटल मालिक आैर मांस विक्रेताओं को नगरपालिका ने तलब किया है.

शुक्रवार उलबेड़िया नगरपालिका के वाइस चेयरमैन अब्बासुद्दीन खान के नेतृत्व में उलबेड़िया स्टेशन रोड के आस-पास करीब 30 जगहों पर छापामारी की गयी.

बैद्यवाटी नगरपालिका ने की छापेमारी, रेस्तरां सील

हुगली : मवेशियों और मुर्गियों के सड़े मांस को जब्त करने के लिए बैद्यवाटी नगरपालिका की ओर से अभियान चलाया गया. चेयरमैन अरिंदम गुई ने अपने पार्षदों को साथ बैद्यवाटी और सेवड़ाफुली के कई होटल और रेस्तरां में छापामारी अभियान चलाया. जीटी रोड के किनारे स्थित एक रेस्तरां से बासी बिरयानी और मांस बरामद होने पर उसे सील कर दिया गया है. एक अन्य रेस्तरां के दो फ्रिज को भी सील किया गया है.

रेस्तरां और होटलों में भगाड़ का मांस खिलाया जा रहा है. ऐसा आरोप मिलने के बाद नगरपालिका सचेत हुई है और इसके खिलाफ अभियान शुरू किया गया. अभी तक जिले के उत्तरपाड़ा, डानकुनी, कोन्नगर, श्रीरामपुर नगरपालिका अभियान चला चुकी है. वहीं, रेस्तरां के मालिक ने रेस्तरां पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यहां ताजा मांस मंगाया जाता है. ताजा सामान फ्रिज में रखा जाता है.

ऐसा खराब होने से बचाने के लिए किया जाता है. उनके रेस्तरां में कुछ भी बासी नहीं बेचा जाता है. ऐसे में क्यों उनका रेस्तरां सील किया गया, यह बात समझ के बाहर है. उधर, चेयरमैन अरिंदम गुई ने बताया कि बिरयानी और मांस दोनों से बदबू आ रही थी, इसलिए उस रेस्तरां को सील किया गया है.

Next Article

Exit mobile version