लकड़ी का ब्रिज टूटने से 20 विद्यार्थी घायल
हल्दिया : लकड़ी के जर्जर ब्रिज के टूट जाने से 20 विद्यार्थी घायल हो गये. घटना पूर्व मेदिनीपुर के रामनगर ब्लॉक-2 की है. यहां सावित्रापुर खाल पर बना ब्रिज शनिवार सुबह टूट गया. उस वक्त सवित्रापुर दक्षिण प्राथमिक विद्यालय के बच्चे उस पर से गुजर रहे थे. घायल बच्चों में दो की हालत गंभीर है. […]
हल्दिया : लकड़ी के जर्जर ब्रिज के टूट जाने से 20 विद्यार्थी घायल हो गये. घटना पूर्व मेदिनीपुर के रामनगर ब्लॉक-2 की है. यहां सावित्रापुर खाल पर बना ब्रिज शनिवार सुबह टूट गया. उस वक्त सवित्रापुर दक्षिण प्राथमिक विद्यालय के बच्चे उस पर से गुजर रहे थे. घायल बच्चों में दो की हालत गंभीर है.
दोनों को बालिसाई बड़रांकुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ब्रिज के टूट जाने से रघुनाथपुर और सवित्रापुर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे जनजीवन खासा बाधित हुआ है. स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों के आने-जाने का यह इकलौता साधन था. यह ब्रिज सिंचाई विभाग के अधीन है.
आरोप है कि अरसे से इसकी मरम्मत नहीं की गयी है. वर्ष 2003 में इसे बनाया गया था, लेकिन रखरखाव के अभाव में यह जर्जर हो चला था. रामनगर ब्लॉक-2 के बीडीओ प्रीतम साहा ने समस्या को स्वीकार करते हुए कहा कि सिंचाई विभाग को इसकी सूचना दी गयी है. आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इसकी मरम्मत की जायेगी.