दो दुकानों से 13 किलो सड़ा-बासी मांस जब्त

दो मांस व्यवसायियों के खिलाफ पुलिस में दर्ज हुआ मामला मालदा : इंगलिशबाजार नगरपालिका ने छापामारी अभियान चलाकर मालदा शहर की कुछ दुकानों से सड़ा और बासी मांस बरामद किया. शनिवार सुबह चलाये गये इस अभियान के बाद नगरपालिका की ओर से इंगलिशबाजार थाने में बांसबाड़ी मोड़ इलाके के दो मांस व्यवसायियों के खिलाफ शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 5:25 AM
दो मांस व्यवसायियों के खिलाफ पुलिस में दर्ज हुआ मामला
मालदा : इंगलिशबाजार नगरपालिका ने छापामारी अभियान चलाकर मालदा शहर की कुछ दुकानों से सड़ा और बासी मांस बरामद किया. शनिवार सुबह चलाये गये इस अभियान के बाद नगरपालिका की ओर से इंगलिशबाजार थाने में बांसबाड़ी मोड़ इलाके के दो मांस व्यवसायियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी.
साथ ही नेताजी बाजार में अभियान चलाकर पांच मांस विक्रेताओं को चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया.नगरपालिका के चेयरमैन निहार घोष ने बताया कि मांस दुकानों के अलावा शहर के विभिन्न होटलों और रेस्टोरेंटों में भी यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए 15 से 20 नगरपालिका कर्मियों का एक विशेष दल गठित किया गया है. इस दल ने विभिन्न जगहों पर जाकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
पहले दिन बांसबाड़ी मोड़ इलाके में एनएच-34 के किनारे स्थित मांस की दो दुकानों से बासी और सड़ा हुआ मांस जब्त किया गया. इन दोनों मांस व्यवसायियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है.अभियान में शामिल एक सदस्य ने बताया कि उक्त दोनों दुकानों से उन्होंने 13 किलो सड़ा और बासी मांस बरामद किया. इनमें से हरि मंडल की दुकान से नौ किलो सड़ा चिकन मिला.
वहीं बिस्मिल्ला कुरैशी नामक व्यवसायी की दुकान से चार किलो खराब मांस मिला. उन लोगों ने कई होटलों में भी अभियान चलाया. इनमें से कुछ में बिना समुचित साफ-सफाई के भोजन पकाया जा रहा था. इन होटलों के संचालकों को चेतावनी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version