Advertisement
कोलकाता : बदमाशों के हाथों हुआ था जख्मी, अस्पताल में तोड़ा दम
कोलकाता : एक बस चालक की पिटाई करने का विरोध करने पर बदमाशों के हाथों पिटाई से जख्मी व्यक्ति ने रविवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक का नाम लालटू मजूमदार बताया गया है. घटना नारकेलडांगा इलाके के मुरारीपुकुर रोड में स्थित मोचीबाजार की है. रविवार को लालटू की मौत के बाद स्थानीय लोगों […]
कोलकाता : एक बस चालक की पिटाई करने का विरोध करने पर बदमाशों के हाथों पिटाई से जख्मी व्यक्ति ने रविवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक का नाम लालटू मजूमदार बताया गया है. घटना नारकेलडांगा इलाके के मुरारीपुकुर रोड में स्थित मोचीबाजार की है.
रविवार को लालटू की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने बदमाशों के गिरफ्तारी की मांग पर काफी देर तक मोचीबाजार इलाके में सड़क अवरोध कर दिया.
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले मोचीबाजार इलाके में भोला दास नामक एक युवक एक बस चालक की पिटाई कर रहा था. वहीं से गुजर रहे लालटू ने इसका विरोध किया. इलाके के लोगों का आरोप है कि इसपर भोला व उसके तीन साथियों ने मिलकर लालटू पर हमला कर दिया. लात व घूंसे से उसे जख्मी कर दिया गया.
यही नहीं, पास की बिरियानी की दुकान में रखी बिरियानी की हंडी की थाली से उसके सिर पर कई वार किये गये. इस घटना के बाद लालटू कोमा में चला गया था. अस्पताल में इलाज चलने के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गयी.
इस घटना के बाद गुस्साये लोगों ने भोला के घर में तोड़फोड़ की और पुलिस से आरोपी के गिरफ्तारी की मांग पर सड़क अवरोध भी किया. पुलिस द्वारा जल्द आरोपी को पकड़ने का आश्वासन मिलने पर अवरोध हटाया गया. इस घटना के बाद से आरोपी भोला दास के घर को बंद कर दिया गया है. इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement