22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़गपुर : मेदिनीपुर में फहरा बंगाल का सबसे ऊंचा झंडा

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर नगरपालिका के वार्ड -13 में रविवार को पश्चिम बंगाल के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया गया, जिसका स्थान देश के आठवें सर्वाधिक ऊंचे ध्वज के रूप में है. इस ध्वज को फहराने की पिछले एक साल से तैयारी चल रही थी. स्थानीय नगरपालिका वार्ड-13 उन्नयन कमेटी […]

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर नगरपालिका के वार्ड -13 में रविवार को पश्चिम बंगाल के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया गया, जिसका स्थान देश के आठवें सर्वाधिक ऊंचे ध्वज के रूप में है. इस ध्वज को फहराने की पिछले एक साल से तैयारी चल रही थी.
स्थानीय नगरपालिका वार्ड-13 उन्नयन कमेटी की ओर से ध्वजारोहण का प्रयास शुरू किया गयe. कमेटी के अध्यक्ष तथा वार्ड के सभासद विशेश्वर नायक ने कहा कि कमेटी के लोगों ने तय किया कि यहां राज्य का सर्वाधिक ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये. इस पर कुल साढ़े छह लाख रुपए खर्च आया है, जिसमें चार लाख रुपये वार्ड कमेटी की ओर से और ढाई लाख रुपये का भुगतान नपाध्यक्ष के विशेष कोष से किया गया. वार्ड के दाड़ीबांध में रविवार को समारोहपूर्वक झंडा फहराया गया. नपाध्यक्ष प्रणव बसु ने ध्वज फहराया. इस अवसर पर पूर्व विधायक रजनीकांत दलोई समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. झंडे की ऊंचाई 107 फीट और चौड़ाई 30 फीट है.
झंडे का वजन करीब 20 किलो है. बंगाल में इतना ऊंचा झंडा कहीं नहीं है. उन्होंने कहा कि सहज ही वार्ड कमेटी के सदस्यों के मन में ऐसा ध्वज लगाने का ख्याल आया. एक साल से इसकी तैयारियां चल रही थी. कमेटी के लोगों ने तय किया कि ध्वाजारोहण 15 अगस्त या 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व पर नहीं बल्कि किसी सामान्य दिवस पर किया जायेगा. ध्वज को लेकर लोगों में काफी खुशी देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें