बंगाल : गृहवधू की अस्वाभाविक मौत, विवाहिता के हाथ पर लिखा था ‘मेरी डायरी देखिये’, डायरी जब्त, जांच शुरू

हावड़ा : एक मृत विवाहिता की बांयी हाथ में ‘मेरी डायरी देखिये’ लिखा देख पुलिस भी हतप्रभ रह गयी. मृतका का शव उसके ससुराल से फंदे से लटके हालत में बरामद किया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विवाहिता की एक हाथ में डायरी देखने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 9:06 AM
हावड़ा : एक मृत विवाहिता की बांयी हाथ में ‘मेरी डायरी देखिये’ लिखा देख पुलिस भी हतप्रभ रह गयी. मृतका का शव उसके ससुराल से फंदे से लटके हालत में बरामद किया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विवाहिता की एक हाथ में डायरी देखने की बात लिखा देखकर पुलिस ने पति से पूछताछ शुरू की आैर डायरी के बारे में जानना चाहा, लेकिन पति ने डायरी के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. आखिरकार घंटों पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि विवाहिता जिस डायरी की बात लिखकर गयी है, पति ने उसे घर के पास तालाब किनारे फेंक दिया है.
पुलिस ने उस डायरी को जब्त किया है. डायरी में लिखी बातों को पुलिस अपना आधार मान लिया है. इस घटना में पुलिस ने पति आैर जेठ को गिरफ्तार किया है. सास फरार है. घटना श्यामपुर थाना अंतर्गत काठिलाबाड़ गांव की है. पुलिस ने बताया कि डायरी में विवाहिता ने सारी बातें लिखी हैं कि किस तरह से पति आैर ससुरालवाले उसे मानसिक आैर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे.
क्या है घटना
महिषादल की रहनेवाली मधुमिता की शादी दो महीने पहले नेपाल प्रमाणिक से हुई थी. शादी में नगद आैर गहने दिये गये थे. मृतका के पिता भरत चंद्र ने बताया कि शादी में दिये गये गहने ससुरालवालों को पसंद नहीं था. नये गहनों के साथ 80 हजार रुपये आैर देने की मांग की गयी थी. पिछले दिनों चोरी का आरोप भी मधुमिता पर लगाकर उसे दो दिनों तक भूखा रखा गया था.
गहने आैर रुपये नहीं लाने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. ससुरालवालों ने मधुमिता के घरवालों को खबर दी कि उसने अपने कमरे में फंदा कर जान दे दी है. मायके वालों का आरोप है कि उसकी हत्या उसकी हुई है. पुलिस ने कहा कि पति नेपाल आैर जेठ गोपाल प्रमाणिक को गिरफ्तार किया गया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा. पुलिस उस डायरी से तथ्य निकालने की कोशिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version