बंगाल : मांगने के पहले ही जरूरतें पूरी करती हैं दीदी

हावड़ा : पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के समर्थन में दक्षिण हावड़ा के आंदुल रोड मौरीग्राम में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे नगर विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जनता की जरूरतों को पहले ही भांप लेती हैं. इससे पहले जनता उनसे कुछ मांग करे, वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 9:10 AM
हावड़ा : पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के समर्थन में दक्षिण हावड़ा के आंदुल रोड मौरीग्राम में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे नगर विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जनता की जरूरतों को पहले ही भांप लेती हैं. इससे पहले जनता उनसे कुछ मांग करे, वह खुद उन मांगों को पूरा कर देती हैं. ऐसा इसलिए नहीं है कि सामने पंचायत चुनाव है. तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में हावड़ा के अलावा पूरे राज्य में विकासमूलक कार्य हुए हैं.
इस अंचल में पेयजल की किल्लत थी. खुद ममता बनर्जी ने पेयजल की किल्लत दूर करने के लिए यहां एक पंपिंग स्टेशन बनाने का फैसला लिया है. आने वाले दिनों में इस समस्या का निदान हो जायेगा. मुख्यमंत्री लोगों की सेवा करने में विश्वास रखती हैं. हावड़ा के समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री खुद गंभीर हैं. चुनाव आते-जाते रहेंगे.
सभा में शामिल तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों‍ से उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री जनता की सेवा करने में दिन-रात जुटी रहती हैं. यही उनका आदर्श है. ठीक उसी तरह उनके आर्दशों पर चलकर हमसभी को जनता के लिए समर्पित होना होगा.
उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनकी दौड़ उच्च न्यायालय से टीवी चैनल तक ही है. यहीं तक इनकी दौड़ है. इसके बाहर ये नहीं जा सकते. इस सभा में मंत्री अरूप राय, सांसद प्रसून बनर्जी, तृणमूल नेता मसूद आलम खान सहित उम्मीदवार भी शामिल थे

Next Article

Exit mobile version