21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : राज्य चुनाव आयुक्त को तृणमूल कांग्रेस से है जान का खतरा

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने लगाया गंभीर आरोप, कहा प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में बोले राहुल सिन्हा कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने रविवार को कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में आरोप लगाया कि राज्य चुनाव आयुक्त को पंचायत चुनावों को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से […]

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने लगाया गंभीर आरोप, कहा
प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में बोले राहुल सिन्हा
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने रविवार को कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में आरोप लगाया कि राज्य चुनाव आयुक्त को पंचायत चुनावों को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जान का खतरा है. लिहाजा उन्हें चाहिए कि वह निजी तौर पर अदालत को इस बाबत जानकारी दें.
श्री सिन्हा ने बताया कि राज्य चुनाव आयुक्त एके सिंह ने भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल को यहां तक बताया कि उनका मोबाइल फोन ‘टेप’ किया जा रहा है और लैंड लाइन की फोन कॉल को ‘रिकॉर्ड’ किया जा रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं, अगर कोई राजनीतिक दल का प्रतिनिधिमंडल जब चुनाव आयुक्त से मुलाकात करने जाता है, तो उनके दफ्तर में दो से चार लोग जबरिया वहां बैठे मिलते हैं जिनका काम होता है यहां कि खबर तृणमूल के नेताओं तक पहुंचाना.
राहुल सिन्हा ने कहा : तृणमूल के नेताओं और मंत्रियों के भय और धमकियों के बीच 14 मई को एक चरण में पंचायत चुनाव कराने का एलान किया गया है. आयुक्त को अटकलों पर विराम लगाने के लिए व्यक्तिगत बयान के जरिये अदालत को वास्तविक स्थिति के बारे में अवगत कराना चाहिए. श्री सिन्हा ने पंचायत चुनाव की 14 मई की तारीख को रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय की निगरानी में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव कराये जाने चाहिए.
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा : पूरा राज्य उच्च न्यायालय की तरफ देख रहा है. पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा है कि पंचायत चुनावों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी राज्य निर्वाचन आयुक्त की है. लेकिन राज्य निर्वाचन आयुक्त की सुरक्षा कौन सुनिश्चित करेगा, जिन्हें गंभीर खतरा है.
उन्होंने कहा कि राज्य में लोकतंत्र खतरे में है और यहां पर जब से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से अभी तक भाजपा के सात लोगों की हत्या हो चुकी है. अभी तक 275 हिंसक झड़पें हुई हैं. 64 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कुल 853 लोग घायल हुए हैं. इसमें 412 लोगों को अस्पताल पहुंचना पड़ा है, जबकि 38 लोग अब भी लापता हैं. इस तरह के माहौल में पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की दुहाई देनेवाली तृणमूल कांग्रेस चुनाव करवा रही है.
साले से जीजा का क्या लेना-देना
कोलकाता. भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार भाजपा नेता मुकुल राय के साले साजा उर्फ सुजन राय की गिरफ्तारी पर प्रक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि अगर कोई रिश्तेदार कोई गलती करता है, तो यह उसका व्यक्तिगत मामला है. इसमें दूसरे को शामिल करने का कोई तुक नहीं है. रहा सवाल मुकुल राय के साले की गिरफ्तारी का, तो यह मामला पहली ही नजर में राजनीतिक प्रतिहिंसा का दिखता है. अभी न्यायालय है, जहां यह विचार होगा कि वह दोषी हैं या नहीं, लेकिन इसके लिए मुकुल राय पर अंगुली उठाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि हमलोग प्रतिहिंसा की राजनीति नहीं करते हैं. यही वजह है कि तमाम विरोध के बावजूद केंद्र सरकार यह जानती है कि केंद्र की राशि को लेकर भ्रष्टाचार हो रहा है. बावजूद इसके वह लोगों के विकास के लिए रकम देने में कोताही नहीं बरत रही है. साथ ही भ्रष्टाचार पर अंकुश भी लगा रही है.
चुनाव आयोग पर दबाव बना रही भाजपा : पार्थ
कोलकाता. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा द्वारा राज्य के चुनाव आयुक्त के जान का खतरा संबंधी आरोप के जवाब में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा है कि इस तरह का आधारहीन बयान जारी करके भाजपा राज्य चुनाव आयोग पर साहनुभूति का दबाव बनाना चाहती है. यह लोकतंत्र के लिए घातक है.
इस तरह के बयानों का जिसका कोई आधार नहीं होता है, उससे जिम्मेदार राजनीतिक दल को बचना चाहिए. उन्होंने मुकुल राय का नाम लिये बगैर कहा कि चटनी बाबू (मुकुल राय) चुनाव प्रचार में निकल कर लोगों को प्रलोभन दे रहे हैं. वह मतदाताओं को कह रहे हैं कि अगर वे जिला परिषद भाजपा को जीता देंगे, तो सभी लोगों को वह स्मार्ट फोन देंगे. ऐसा करके वह चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अभी तक चुनाव प्रचार में विरोधी दलों की हिंसा की वजह से तृणमूल कांग्रेस के सात लोगों की मौत हुई है, जबकि विरोधी दल लगातार गलत प्रचार कर रहे हैं. उन्होने कांग्रेस की खिंचाई करते हुए कहा कि प्रदेश में हाशिए पर चली गयी कांग्रेस अपना समर्थन भाजपा को देकर उसको मजबूत करने में लगी हुई है. ताकि यहां पर तृणमूल कांग्रेस को कमजोर किया जा सके. लेकिन हकीकत यह है कि भाजपा इस प्रदेश की धर्मनिरपेक्ष छवि को खराब करने में लगी हुई है और वह एक संप्रदाय को खत्म करने में लगी हुई है. ऐसा हम किसी भी कीमत पर होने नहीं देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें