कोलकाता : भाजपा के आरोप को चुनाव आयुक्त ने किया खारिज
कहा : तृणमूल या किसी अन्य पार्टी से मुझे नहीं मिली है जान से मारने की धमकी कोलकाता : राज्य चुनाव आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिंह ने भाजपा के उस आरोप को खारिज कर दिया है कि जिसमें कहा गया था कि शासक दल तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने […]
कहा : तृणमूल या किसी अन्य पार्टी से मुझे नहीं मिली है जान से मारने की धमकी
कोलकाता : राज्य चुनाव आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिंह ने भाजपा के उस आरोप को खारिज कर दिया है कि जिसमें कहा गया था कि शासक दल तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी पार्टी से जान से मारने की धमकी नहीं मिली है.
उन्होंने सोमवार को चुनाव आयोग के दफ्तर में संवाददाता सम्मेलन कर यह जानकारी दी. उन्होंने बीजेपी के उस दावे को भी रद्द कर दिया कि वह शासक दल के दबाव में काम कर रहे हैं और शासक दल के नेताओं ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. श्री सिंह ने कहा कि तृणमूल ही नहीं किसी अन्य पार्टी से भी उन्हें इस प्रकार की धमकी नहीं मिली है.
विदित हो कि रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया था कि इलेक्शन कमिश्नर को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिसका तृणमूल कांग्रेस के आला नेता तथा मंत्री पार्थ चटर्जी ने भी खंडन किया था.
इसके एक दिन बाद राज्य चुनाव आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिंह ने इस आरोप का जवाब देने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाया. इस दौरान उन्होंने कहा : तृणमूल की ओर से मुझे जान से मारने की धमकी नहीं मिली है. अगर इस प्रकार की धमकी उन्हें मिली होती, तो वह पुलिस में एफआइआर दर्ज करवाते.
गौरतलब है कि बीजेपी नेता ने यह भी आरोप लगाया था कि चुनाव आयुक्त का टेलिफोन टेप किया जा रहा है. इस अारोप को भी बेबुनियाद बताते हुए इलेक्शन कमिश्नर ने कहा कि यह सरासर गलत है. यह बेहद गंभीर मामला है. हमलोग इस मुद्दे पर कदम उठाने के लिए विचार कर रहे हैं.
9 अप्रैल को चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए नामांकन जमा करने के समय में एक दिन का इजाफा किया था, लेकिन 10 अप्रैल सवेरे उस नोटिफिकेशन को वापस ले लिया गया था. इस बारे में पूछे जाने पर अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह कोई छुपा-छुपी वाली बात नहीं है. उस दिन तीन बजे नोटिस जारी किया गया था. हमें लगा कि यह ठीक नहीं है. इसलिए उसे वापस ले लिया. बाद में हाईकोर्ट ने भी हमारे फैसले को सही बताया.
पंचायत चुनाव में सुरक्षा के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में कलकत्ता कोर्ट में सुनवायी चल रही है. ऐसे में कोर्ट का फैसला आने से पहले वह इस विषय में कुछ भी नहीं बोलेंगे.राज्य चुनाव आयुक्त की इस सफाई पर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने फिर से पलटवार किया है.