कोलकाता : चीन ने निवेश विकसित करने पर दिया जोर

10 मई से कोलकाता में चीनी उच्च शिक्षा एक्सपो 2018 एक्सपो में हिस्सा लेंगे 62 चीनी विश्वविद्यालय एजुकेशन हब के रूप में विकसित हो रहा बंगाल जून में ममता करेंगी चीन का दौरा कोलकाता : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 27 और 28 अप्रैल को हुई बैठक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 8:54 AM
10 मई से कोलकाता में चीनी उच्च शिक्षा एक्सपो 2018
एक्सपो में हिस्सा लेंगे 62 चीनी विश्वविद्यालय
एजुकेशन हब के रूप में विकसित हो रहा बंगाल
जून में ममता करेंगी चीन का दौरा
कोलकाता : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 27 और 28 अप्रैल को हुई बैठक का परिणाम स्थानीय स्तर पर दिखने लगा है.
कोलकाता स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास के तत्वावधान में 10 और 11 मई को दो दिवसीय चीनी उच्च शिक्षा एक्सपो 2018 का आयोजन किया जायेगा. कोलकाता में चीनी कौंसुल नजरल मा झानवु ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विश्व बांग्ला कंवेंशन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय एक्सपो में चीन के 62 विश्वविद्यालय हिस्सा लेंगे तथा 100 से ज्यादा विशेष पाठ्यक्रम की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. एक्सपो में ही छात्रों के लिए वीजा की सुविधाओं की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि बंगाल देश में एक शिक्षा हब के रूप में विकसित हो रहा है. चीनी सरकार द्वारा यह दूसरी बार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है.
इसके पहले नवंबर 2016 में चीनी वाणिज्य दूतावास ने कोलकाता में इस तरह का एक्सपो का आयोजन किया था. उसमें 32 चीनी विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इस वर्ष 62 विश्वविद्यालय हिस्सा ले रहे हैं. इससे यह स्पष्ट है कि चीनी विश्वविद्यालयों की रुचि बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि बंगाल में भी चीनी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चीन भारत से नजदीक है तथा गुणवता पूर्ण शिक्षा के साथ-साथ छात्रवृत्ति की भी सुविधाएं छात्रों को दी जाती हैं तथा अंग्रेजी भाषा में शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध हैं.
उन्होंने कहा कि भारत के लगभग 18000 छात्र चीन में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इस एक्सपो का उद्देश्य चीन और भारत के पूर्वी राज्यों बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा व छत्तीसगढ़ के बीच सांस्कृतिक और शैक्षणिक संबंध को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि विश्व ग्लोबल बिजनेस सम्मिट में चीनी प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया तथा पूर्व की तुलना में राज्य में निवेश बढ़ा है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी जून में चीन जा रही हैं. इससे बंगाल और चीन के रिश्ते और भी मजबूत होंगे तथा पारस्परिक संबंध और भी मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति के बीच बैठक ने द्विपक्षीय संबंध में एक नया अध्याय की शुरुआत किया है तथा विकास के एक नये युग की शुरुआत हुई है.

Next Article

Exit mobile version