अपराधियों ने बम मार कर की तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या
फरक्का : जिला के बाड़ूआं थाना क्षेत्र के डाकबंगला मोड़ के पास सोमवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने बम मार कर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार एकघोरिया निवासी टीएमसी कार्यकर्ता रबीउल शेख (50 वर्ष) पार्टी कार्यालय से अपने घर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में डाक बंगला मोड़ […]
फरक्का : जिला के बाड़ूआं थाना क्षेत्र के डाकबंगला मोड़ के पास सोमवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने बम मार कर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार एकघोरिया निवासी टीएमसी कार्यकर्ता रबीउल शेख (50 वर्ष) पार्टी कार्यालय से अपने घर वापस लौट रहा था.
इसी क्रम में डाक बंगला मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने उस पर बम से हमला कर दिया. जिससे रबीउल शेख की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
मामले की जानकारी होते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. इधर घटना को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष सौमिक हुसैन ने भी घटना स्थल का जायजा लिया तथा लोगों से शांत रहने की अपील की