17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनियापुकुर : मरी मुर्गियों का मांस बेचने का आरोप

कोलकाता. बेनियापुकुर इलाके में मरी मुर्गी का मांस बेचने के आरोप में दो दुकानदारों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद जुम्मन (35) और मोहम्मद मुन्ना (36) हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुछ ग्राहकों से उन्हें खबर मिली कि बेनियापुकुर इलाके में एक दुकानदार अपनी दुकान में […]

कोलकाता. बेनियापुकुर इलाके में मरी मुर्गी का मांस बेचने के आरोप में दो दुकानदारों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद जुम्मन (35) और मोहम्मद मुन्ना (36) हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुछ ग्राहकों से उन्हें खबर मिली कि बेनियापुकुर इलाके में एक दुकानदार अपनी दुकान में मृत चिकेन का मांस बेच रहा है. लोगों‍ ने संदेह जताया कि वह मांस काफी पहले मर चुकी मुर्गियों का है. इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने दोनों दुकानदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
इधर निगम की टीम ने मांस को जब्त कर जांच के लिए भेजा है, जिससे यह पता चल सके कि जब्त चिकेन कितने दिनों पुराना है. इसके बाद दोनों‍ दुकानदारों पर कार्रवाई होगी.
गुप्त सूचना के आधार पर निगम ने किया औचक निरीक्षण
आज संग्रह किया जायेगा नमूना
कोलकाता. चिकन मटन के बाद एब घी की बारी है. दरअसल कोलकाता नगर निगम को सूचना मिली है कि महानगर में एक स्थान पर नकली घी तैयार किया जा रहा है. सूचना के आधार पर निगम के फूड सेफ्टी अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची. हालांकि निगम के अधिकारियों ने नमूने संग्रह नहीं किये. यह जानकारी कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोष ने दी.
उन्होंने बताया : महानगर के 48 नंबर वार्ड के हीरा बनर्जी रोड स्थित एक गोदाम में घी तैयार करने की सूचना हमें मिली थी, जिसके अधार पर निगम के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया. घी गरम होने के कारण हमारे अधिकारी नमूना संग्रह नहीं कर सके. नमूना संग्रह करने के लिए मंगलवार को एक बार फिर हमारे अधिकारी मौके पर पहुंच कर सैंपल को संग्रह करेंगे. नमूने की जांच के बाद ही हम किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे.
चिड़ियाघर के रामप्रीत दास से हुई बात: अतिन घोष ने बताया कि चिड़ियाघर मामले में सोमवार रामप्रीत दास से निगम के फूड सेफ्टी अधिकारियों की बातचीत हुई है. पूरे मामले में जांच भी की जा रही है. विदित हो कि चिड़ियाघर में प्रतिदिन मांसाहारी जानवरों को सात से आठ किलो भैंस का मांस दिया जाता है, लेकिन कुछ जानवर इतनी मात्रा में मीट नहीं खा पाते हैं.
इसलिए उनके खाने के बाद शेष बचे मीट को प्रतिदिन प्रबंधन रामप्रीत को सौ‍ंप देता है. रामप्रीत इसे महानगर से बाहर मछली पालन करने वाले लोगों बेच देता है. क्या यह मांस पशु पालन के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा है ? या इसे होटल में सप्लाई किया जा रहा है. आश्वस्त होने के लिए निगम ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें