महिला आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी को किया तलब

महिला उम्मीदवार के उत्पीड़न का मामला कोलकाता : नेशनल कमीशन फॉर विमेन ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी को एक महिला उम्मीदवार की शिकायत पर तत्काल जांच करने के आदेश दिये हैं. महिला का आरोप है कि उस पर अपना नामांकन वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इस मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 8:58 AM
महिला उम्मीदवार के उत्पीड़न का मामला
कोलकाता : नेशनल कमीशन फॉर विमेन ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी को एक महिला उम्मीदवार की शिकायत पर तत्काल जांच करने के आदेश दिये हैं. महिला का आरोप है कि उस पर अपना नामांकन वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इस मामले में नेशनल कमीशन फॉर विमेन में महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी. महिला उम्मीदवार का आरोप है कि एक सत्तारूढ़ राजनीतिक पार्टी के कुछ असमाजिक तत्व उस पर दबाव बना रहे हैं कि वह चुनाव न लड़े.
महिला ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि 29 अप्रैल की रात को सत्तारूढ़ राजनीतिक दल के कुछ सदस्यों ने उसके घर पर हमला बोला और तोड़फोड़ की. महिला ने यह भी लिखा है कि उसके परिवार की एक गर्भवती महिला के साथ हमला करने आये व्यक्तियों ने छेड़छाड़ की, जिसकी वजह से उसका गर्भपात हो गया.
नजदीकी पुलिस स्टेशन में महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन पुलिस ने कोई सक्रियता नहीं दिखायी.मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला आयोग ने कहा है कि इस मामले की जांच शीघ्र करायी जाये और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. महिला आयोग ने यह भी लिखा है कि इस तरह की घटनाएं महिलाओं के सशक्तीकरण के खिलाफ हैं. ऐसे मामलों को किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता.

Next Article

Exit mobile version