profilePicture

सियालदह स्टेशन पर चला विशेष टिकट जांच अभियान

कोलकाता : बुधवार को सियालदह स्टेशन पर एडीआरएम अनंत मोहन सिंह के नेतृत्व में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. सुबह आठ बजे शुरू हुए टिकट जांच अभियान में मंडल के वाणिज्यिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 20 सदस्यीय आरपीएफ दल भी संयुक्त रूप से शामिल हुआ. अचानक इतने व्यापक टिकट जांच अभियान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 3:54 AM
कोलकाता : बुधवार को सियालदह स्टेशन पर एडीआरएम अनंत मोहन सिंह के नेतृत्व में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. सुबह आठ बजे शुरू हुए टिकट जांच अभियान में मंडल के वाणिज्यिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 20 सदस्यीय आरपीएफ दल भी संयुक्त रूप से शामिल हुआ.
अचानक इतने व्यापक टिकट जांच अभियान के कारण बेटिकट यात्रियों में भय व्याप्त हो गया. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बगैर टिकट सफर करनेवाले यात्रियों को टिकट लेकर सफर करने के प्रति जागरूक करने एवं बड़े स्टेशनों सहित छोटे स्टेशनों में टिकट की बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से सियालदह रेल प्रशासन स्टेशन पर गहन टिकट जांच अभियान चला रहा है. इस दौरान स्टेशन के अंदर आने-जानेवाले सभी स्थानों को सील कर टिकट जांच की गयी. इस अभियान के अंतर्गत बिना टिकट, अनियमित यात्रा तथा बिना माल बुक किए गये लगेज के कई मामले दर्ज कर लाखों की वसूली की गयी. इसके अतिरिक्त कूड़ा-कचरा फैलाने के कुछ मामले भी पकड़े गये व उनसे भी जुर्माना वसूला गया. आरपीएफ की मदद से टिकट निरीक्षकों ने स्टेशन परिसर में सुबह से शाम तक यह अभियान चलाया और उन्हें वांछित सफलता भी मिली. इस दौरान 176 बिना टिकट वाले यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे जुर्माने के रूप में 52000 रुपये वसूले गये, वहीं बिना बुक माल को रेल से लाने व ले जाने के 201 मामले पकड़े गये जिनसे कुल 28000 रुपया जुर्माना के तौर पर वसूला गया. यानी कुल मिलाकर लगभग 80000 रुपया जुर्माने के तौर पर वसूला गया.
गौरतलब है कि मंगलवार को भी सियालदह मंडल के रानाघाट, बहरमपुर, सोनारपुर, बारासात और बनगांव में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया था.

Next Article

Exit mobile version