Advertisement
असली सांप के साथ काम करना अभिनेत्री को पड़ा महंगा, दंश से मौत
कोलकाता : आमतौर पर फिल्मों और टीवी सीरियल में अगर किसी सांप का इस्तेमाल होता है तो वह असली नहीं होता है. शूटिंग में एक्टर असली के बजाय प्लास्टिक के नकली सांप के साथ काम करते हैं, लेकिन एक अभिनेत्री को नकली के बजाय असली सांप के साथ काम करना मंहगा पड़ गया. जहरीले सांप […]
कोलकाता : आमतौर पर फिल्मों और टीवी सीरियल में अगर किसी सांप का इस्तेमाल होता है तो वह असली नहीं होता है. शूटिंग में एक्टर असली के बजाय प्लास्टिक के नकली सांप के साथ काम करते हैं, लेकिन एक अभिनेत्री को नकली के बजाय असली सांप के साथ काम करना मंहगा पड़ गया. जहरीले सांप के काटने से उस अभिनेत्री की मौत हो गयी. यह घटना उत्तर 24 परगना जिला के हसनाबाद के वरुणहाट इलाके की है.
मिली जानकारी के अनुसार, वरुणहाट निवासी मनोरंजन दास के घर हर साल मां मनसा की पूजा के अवसर पर वर्षों से नाटक का मंचन होता आ रहा है. हमेशा नाटक में प्लास्टिक के सांप का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन इस बार नाटक देखने आये दर्शकों को चौंकाने के लिए नाटक में काम कर रही अभिनेत्री कालीदासी मंडल के हाथ में एक जहरीला सांप दे दिया गया. उसी जहरीले सांप को लेकर अभिनेत्री कालीदासी मंडल नाटक में अभिनय कर रही थीं.
4,000 रुपये में ओझा से लिये गये थे दो सांप : दुलाल बिश्वास नामक एक ओझा दो सांप लेकर आया था, जिसके लिए उसे 4,000 रुपये दिये गये थे. असली सांप को लेकर अभिनय करने के दौरान उस सांप ने अभिनेत्री कालीदासी मंडल के हाथ में काट लिया. सांप इतना जहरीला था कि पल भर में मंच पर ही उसकी मौत हो गयी. मौत की सुनते ही गुस्साये लोगों ने मनोरंजन दास के घर में तोड़फोड़ की.
अस्पताल ले जाने के बजाय चार घंटे तक पर मंच किया झाड़-फूंक : आरोप है कि सांप के काटने के बाद भी कालीदासी मंडल को किसी अस्पताल में नहीं ले जाया गया, बल्कि उसी मंच पर चार घंटे तक ओझा झाड़फूंक कर उसे ठीक करने की कोशिश करता रहा. अंत में जब अभिनेत्री को अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वन विभाग ने दिया कार्रवाई का आश्वासन : घटना के बाद वन विभाग के मुख्य वनपाल रविकांत सिन्हा ने कहा कि सांप को लेकर खेल दिखाना गैरकानूनी है. इस के लिए विशेष इजाजत लेनी पड़ती है. इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. शिकायत दर्ज होने पर हमलोग कार्रवाई करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement