”बंगाल के लोगों को मूर्ख बना रही है तृणमूल कांग्रेस”
कोलकाता : केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन ने बुधवार को यहां कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा ‘भारतीय चुनावी इतिहास में अभूतपूर्व है’. विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री ने आरोप लगाया कि हिंसक संघर्षों के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार है. उन्होंने यहां के इंडियन म्यूजियम में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से […]
कोलकाता : केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन ने बुधवार को यहां कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा ‘भारतीय चुनावी इतिहास में अभूतपूर्व है’. विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री ने आरोप लगाया कि हिंसक संघर्षों के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार है. उन्होंने यहां के इंडियन म्यूजियम में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा : मुझे लगता है कि यह (नामांकन दायर करने को लेकर हिंसा) भारतीय चुनावों के इतिहास में सबसे दुर्भाग्यपूर्ण एवं अभूतपूर्व घटना है.
चुनाव शुरू होने से पहले इस स्तर पर गड़बड़ी पहले कभी नहीं देखी गयी. राज्य पिछले दो महीने से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन को लेकर राजनीतिक दलों में संघर्षों का साक्षी बना है. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के सदस्य उनके उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दायर करने नहीं दे रहे.
भाजपा ही एकमात्र विकल्प
हर्षवर्द्धन ने राज्य में भाजपा को सत्तारूढ़ दल का एकमात्र विकल्प बताते हुए दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस ‘पश्चिम बंगाल के लोगों को मूर्ख बना रही है’. उन्होंने कहा : समय आ गया है कि बंगाल यह समझना शुरू कर दे कि उसके सामने एक ही विकल्प है और वह भाजपा है. इससे राज्य के लोगों के लिए आगे बेहतर दिन सुनिश्चित होंगे.