अवैध पत्थर खदान में विस्फोट, चार की मौत
पानागढ़ : वीरभूम-झारखंड सीमा पर लगवा स्थित पत्थर खदान में बुधवार मध्य रात हुए विस्फोट में चार श्रमिकों की मौत हो गयी. मृतकों की शिनाख्त यादव राय, लादेन शेख, विमल भंडारी और नरेश घोष के रूप में हुई है. यादव और लादेन झारखंड के पाकुड़ के हैं जबकि विमल और नरेश वीरभूम के हैं. घटना […]
पानागढ़ : वीरभूम-झारखंड सीमा पर लगवा स्थित पत्थर खदान में बुधवार मध्य रात हुए विस्फोट में चार श्रमिकों की मौत हो गयी. मृतकों की शिनाख्त यादव राय, लादेन शेख, विमल भंडारी और नरेश घोष के रूप में हुई है. यादव और लादेन झारखंड के पाकुड़ के हैं जबकि विमल और नरेश वीरभूम के हैं. घटना में रामपुरहाट थाना पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. मोहम्मद बाजार थाना इलाके के आदिवासियों ने पथावरोध करते हुए विरोध प्रदर्शन किया तथा मृतकों के आश्रितों के लिये मुआवजे की मांग की.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि वीरभूम-झारखंड के सीमावर्ती अंचल शिकारीपाड़ा के लिपिपाड़ा स्थित पत्थर खदान में अवैध रूप से पत्थर निकालने के क्रम में विस्फोट किये जाने से चार श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. कई और लोगों के मारे जाने की खबर है. मृतकों के शव को रामपुरहाट महकमा अस्पताल में लाया गया है. स्थानीय आदिवासियों का आरोप है कि खदान वीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार थाना के कपासडांगर निवासी बैद्यनाथ मंडल की है.
घटना को लेकर रामपुरहाट थाना पुलिस ने कार्तिक चंद्र मंडल नामक एक ग्रामीण पुलिस समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. खदान मालिक बैद्यनाथ मंडल का फोन बंद है. आदिवासियों का आरोप है कि अवैध रूप से विस्फोट कर पत्थर निकाल यहां से उसे विभिन्न क्षेत्रों में खपाया जाता था. घटना को लेकर झारखंड पुलिस तथा वीरभूम जिला पुलिस संयुक्त रुप से अभियान चला रही है.