25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो तृणमूलकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला, कांग्रेस पर आरोप

मालदा : जिले में तृणमूल के दो कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियारों से हमला किया गया है. इस घटना में रतन सिंह (42) और नईमुद्दीन शेख (45) गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. ये घटनाएं हबीबपुर और रतुआ थाना क्षेत्रों में घटी हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात हबीबपुर थानांतर्गत दोलमालपुर गांव में स्थानीय तृणमूल […]

मालदा : जिले में तृणमूल के दो कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियारों से हमला किया गया है. इस घटना में रतन सिंह (42) और नईमुद्दीन शेख (45) गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. ये घटनाएं हबीबपुर और रतुआ थाना क्षेत्रों में घटी हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात हबीबपुर थानांतर्गत दोलमालपुर गांव में स्थानीय तृणमूल के पंचायत प्रत्याशी के समर्थन में रतन सिंह प्रचार के लिये गये थे.
चुनाव प्रचार के बाद जब वे वापस लौट रहे थे उसी समय झिनझिनीपुर इलाके के निकट कांग्रेस समर्थित बदमाशों ने उन पर हंसुए से हमला किया. इस हमले में सिर पर जख्म लगने से वे वहीं गिर पड़े. जब तक तृणमूल के अन्य कार्यकर्ता उनके पास पहुंचे तब तक अपराधी भाग गये.
इसी तरह रतुआ थानांतर्गत पीरगंज गांव में नईमुद्दीन शेख तृणमूल की चुनाव सभा से वापस आ रहे थे. उसी समय उन पर कांग्रेस समर्थित समाज विरोधियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. उनसे मारपीट भी की गयी. बाद में स्थानीय ग्रामीणों के वहां पहुंचने पर हमलावर भाग गये. तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोअज्जम हुसेन ने बताया कि विभिन्न इलाकों में उनके कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस समर्थित समाज विरोधी तत्व हमले कर रहे हैं. दल की सभा व रैलियों में भाग लेने पर उनके समर्थकों और उनके परिवारों को धमकाया जा रहा है.
बुधवार की रात को उक्त दोनों हमले किये गये थे. हमलों की शिकायत संबंधित थानों में दर्ज करायी गयी है. वहीं, तृणमूल के जिलाध्यक्ष के आरोपों का कांग्रेस के जिला महासचिव नरेंद्र नाथ तिवारी ने इंकार करते हुए ये हमले दल की गुटीय लड़ाई का परिणाम है. तृणमूल अपनी आंतरिक समस्याओं के लिये कांग्रेस को बदनाम कर रही है. वहीं, एएसपी दीपक सरकार ने बताया कि दो इलाकों में हमले की घटना घटी है. उनकी छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें