बंगाल : ….जब ममता बनर्जी ने कहा, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को नहीं मिलेगा बहुमत
अगर क्षेत्रीय पार्टियां मिल कर फेडरल फ्रंट बनाती हैं तो वही देश का भविष्य होगा कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक निजी चैनल में साक्षात्कार के दौरान कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलेगा. देश का भविष्य क्षेत्रीय पार्टियां हैं. उन्होंने फेडरल फ्रंट को देश […]
अगर क्षेत्रीय पार्टियां मिल कर फेडरल फ्रंट बनाती हैं तो वही देश का भविष्य होगा
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक निजी चैनल में साक्षात्कार के दौरान कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलेगा. देश का भविष्य क्षेत्रीय पार्टियां हैं.
उन्होंने फेडरल फ्रंट को देश का भविष्य करार देते हुए कहा कि कांग्रेस अकेले दम पर सरकार नहीं बना सकती. अगर क्षेत्रीय पार्टियां मिल कर फेडरल फ्रंट बनाती हैं तो वही देश का भविष्य होंगी. अगर आप विभिन्न राज्यों के नतीजों को देखेंगे तो पायेंगे कि वह अपने राज्यों में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. अगर क्षेत्रीय पार्टियां एक साथ एक मंच पर आती हैं तो यह देश के लिए फायदेमंद होगा.
वहीं, राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने संबंधी बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपने विचार देने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन देश की जो स्थिति है, कांग्रेस अब कभी भी अपने बल बूते पर सरकार नहीं बना पायेगी. क्षेत्रीय पार्टियों को एक मंच पर लगाने के लिए क्या वह नेतृत्व करेंगी, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी मिल-जुल कर एक परिवार की भांति कार्य करेंगे, जो इस देश के लिए बेहतर होगा. मुख्यमंत्री ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल, द्रविड मुननेत्र कजागम, तेलंगाना राष्ट्रीय समिति व तेलगु देशम पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
सीएम ने लालू को बेटे की शादी की दी बधाई
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव की शनिवार को होने वाली शादी पर उन्हें बधाई दी. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने चारा घोटाला मामलों में मेडिकल आधार पर झारखंड उच्च न्यायालय से राजद प्रमुख को जमानत मिलने पर खुशी जाहिर की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया : आपके बेटे के विवाह के अवसर पर लालू जी को हार्दिक शुभकामनाएं.
मैं इस बात पर भी खुश हूं कि आपको जमानत मिली है. आपके परिवार के लिए शुभकामनाएं.’ लालू के बड़े बेटे की शनिवार को पटना में राजद के पूर्व मंत्री और विधायक चंद्रिका राय की बेटी के साथ शादी होगी. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के मद्देनजर लालू के बेटे की शादी के लिए पटना जाने की संभावना नहीं है.
एचडी कुमारास्वामी हो सकते हैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवे गौड़ा के पुत्र एचडी कुमारस्वामी अगला मुख्यमंत्री हो सकते हैं. मुख्यमंत्री का बयान कर्नाटक में चुनाव शुरू होने के ठीक पहले आया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस व भाजपा दोनों की स्थिति ठीक नहीं है.