बोलीं ममता बनर्जी- एक राजनीतिक दल मुझे मारने की कर रहा है साजिश

कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक निजी चैनल में साक्षात्कार के दौरान कहा कि एक राजनीतिक पार्टी ने उन्हें मारने के लिए सुपारी दी है. हालांकि, उन्होंने पार्टी का नाम बताने से इनकार कर दिया. मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि उन पर हमला करने के लिए उनके घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 8:31 AM
कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक निजी चैनल में साक्षात्कार के दौरान कहा कि एक राजनीतिक पार्टी ने उन्हें मारने के लिए सुपारी दी है. हालांकि, उन्होंने पार्टी का नाम बताने से इनकार कर दिया. मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि उन पर हमला करने के लिए उनके घर की रेकी (मुआयना) भी कर ली है. पुलिस ने उन्हें कई बार उनसे घर बदलने की सलाह दी है, लेकिन वह घर नहीं बदलेंगी. वह डरती नहीं हैं.
वह संघर्ष पसंद करती हैं. कुछ लोगों का चरित्र ही हनन करना व उसके बाद खून करने का है. फिर बाद में वही लोग रोने का नाटक भी करते हैं. इससे पहले भी उनकी हत्या करने की साजिश रची गयी थी. जो लोग राजनीतिक तरीके से उनसे लड़ नहीं पा रहे हैं, वही उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वह जब तक जिंदा रहेंगी, तब तक आम जनता के अधिकारों के लिए आवाज उठाती रहेंगी. उनकी आवाज को कोई दबा नहीं सकता. उन्होंने कहा कि उनके नहीं रहने पर पार्टी कौन संभालेगा और राज्य का दायित्व किसके पास रहेगा, यह उन्होंने पहले से ही लिख रखा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जब तक रहेंगी, मानवीयता के साथ जीना पसंद करेंगी. उनके माता-पिता ने उन्हें मानवीयता की सीख दी है और सबसे प्यार करना सिखाया है. उन्होंने कहा कि चाहे कोई उन्हें जान से मारने की कोशिश क्यों ना करे, वह झुकनेवाली नहीं हैं.

चाहे कोई मुझे जान से मारने की कितनी भी कोशिश क्यों न करे, मैं झुकनेवाली नहीं हूं. मैं अपनी लड़ाई लड़ती रहूंगी.

Next Article

Exit mobile version