बंगाल : 30-31 मई को बैंक हड़ताल की धमकी

कोलकाता/नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों ने वेतन बिल लागत में बढ़ोतरी को लेकर 30 मई से दो दिन की देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है. ये कर्मचारी इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आइबीए) द्वारा दो प्रतिशत की ‘मामूली’ वृद्धि का विरोध कर रहे हैं. यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने एक बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 8:41 AM
कोलकाता/नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों ने वेतन बिल लागत में बढ़ोतरी को लेकर 30 मई से दो दिन की देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है. ये कर्मचारी इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आइबीए) द्वारा दो प्रतिशत की ‘मामूली’ वृद्धि का विरोध कर रहे हैं.
यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने एक बयान में कहा है कि पांच मई को हुई बातचीत में वेतन बिल लागत में दो प्रतिशत वृद्धि सहित दो पेशकश की, जो कर्मचारियों के लिए अस्वीकार्य हैं. आॅल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआइबीइए) के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि इसके अलावा यह भी बताया गया है कि अधिकारियों की मांगों को लेकर वार्ता केवल ‘स्केल थ्री’ तक ही सीमित रहेगी. पिछले वेतन संशोधन में आईबीए ने 15 प्रतिशत वृद्धि दी थी. यूएफबीयू नौ बैंक यूनियनों का शीर्ष संगठन है.
एआईबीओसी के संयुक्त महासचिव रविंद्र गुप्ता ने मुद्रास्फीति में अनियंत्रित बढ़ोतरी के समय इस मामूली प्रस्तावित वृद्धि के तर्क पर सवाल उठाया. वहीं, इस संबंध में एआईबीओसी के सचिव संजय दास ने बताया कि केंद्र सरकार ने बैंक कर्मचारियों के वेतन में दो प्रतिशत की वृद्धि का जो प्रस्ताव दिया है, यह हमें स्वीकार नहीं है. इसे लेकर यूएफबीयू की ओर से आइबीए को ज्ञापन सौंपा जायेगा. इसके साथ विभिन्न शाखाओं में कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version