25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री सुरक्षा ही मेरी पहली प्राथमिकता

कोलकाता. यात्रियों की सुरक्षा व सुरक्षित यात्रा कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है. 31 मार्च को जब मुझे यह जानकारी मिली कि कुछ अपराधी सहायता का झांसा देकर हावड़ा स्टेशन पहुंचे एक दिव्यांग (नेत्रहीन) यात्री रक्षित मंडल का बैग ले भागे हैं, तो मुझे बड़ा अफसोस हुआ. मैंने मन में ठान लिया कि कैसे भी […]

कोलकाता. यात्रियों की सुरक्षा व सुरक्षित यात्रा कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है. 31 मार्च को जब मुझे यह जानकारी मिली कि कुछ अपराधी सहायता का झांसा देकर हावड़ा स्टेशन पहुंचे एक दिव्यांग (नेत्रहीन) यात्री रक्षित मंडल का बैग ले भागे हैं, तो मुझे बड़ा अफसोस हुआ. मैंने मन में ठान लिया कि कैसे भी हो उस अपराधी को सलाखों में पहुंचाकर ही दम लूंगा.
हावड़ा स्टेशन के अन्य विभागों की सहयोग से आखिर हम आरोपी शिवदत्त यादव को गिरफ्तार करने में सफल रहे. उक्त बातें हावड़ा स्टेशन के गुड्स शेड आरपीएफ साउथ पोस्ट में तैनात इंस्पेक्टर विधु भूषण शर्मा ने कहीं. इमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाते हुए लगेज चोर को गिरफ्तार करने के कारण विधुभूषण शर्मा को आरपीएफ का मैन ऑफ द मंथ चुना गया है. मिली जानकारी के अनुसार रक्षित मंडल 31 मार्च को अपने साथियों के साथ सिरोमणी एक्सप्रेस से हावड़ा स्टेशन पहुंचे थे.
इसी दौरान रक्षित की मुलाकात शिवदत्त यादव से हुई और उसने उन्हें हावड़ा बस स्कैंड तक पहुंचा देने की बात कही और उनका लगेज लेकर आगे बढ़ा, लेकिन बस स्टैंड पर जाने के क्रम में ही वह सामान के साथ यात्रियों की भीड़ में अोझल हो गया.
घटना के शिकार दिव्यांग यात्री रक्षित मंडल ने घटना की शिकायत हावड़ा आरपीएफ थाने में की. इसके बाद साउथ पोस्ट इंस्पेक्टर विधु भूषण शर्मा ने हावड़ा मंडल के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच के साथ मिलकर अपराधियों को पकड़ने की रणनीति तैयार की. घटना वाले दिन का सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपी की पहचान कर हावड़ा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी से स्टेशन परिसर की निगरानी की जाने लगी.
इसी बीच छह अप्रैल को साउथ पोस्ट इंस्पेक्टर विधुभूषण शर्मा को जानकारी मिली कि अपराधी हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉप्लेक्स के 22 नंबर प्लेटफॉर्म पर देखा गया है. श्री शर्मा ने बिना देर किए हावड़ा स्टेशन के 22 नंबर प्लेटफॉर्म की घेरबंदी कर दी और अपराधी शिवदत्त यादव (35) को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी हावड़ा के किंग्स रोड इलाके का रहनेवाला बताया जाता है.
आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ ने आरोपी को गोलाबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया है. गौरतलब है कि ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभाने वाले अधिकरियों व रेलकर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड द्वारा सभी विभागों को आदेश दिया है कि वह हर महीनें श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले रेलकर्मियों व अधिकारियों को सम्मानित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें