जेबीपुर में भाजपा प्रत्याशियों ने किया चुनाव प्रचार
हावड़ा. जेबीपुर मंडल- 1 के अंतर्गत शंकर हाटी- 1 नंबर अंचल के बूथ नम्बर 144 से ग्राम पंचायत चुनाव के उम्मीदवार सुजाता दंवारी, जिला समिति उम्मीदवार उज्जवल बनर्जी और जिला परिषद उम्मीदवार अातिशि सांतरा ने चुनाव प्रचार किया. प्रचार अभियान में भाजयुमो हावड़ा सदर जिला सचिव आनंद सोनकर, जिला सचिव पलाश पान, गोपाल शर्मा के […]
हावड़ा. जेबीपुर मंडल- 1 के अंतर्गत शंकर हाटी- 1 नंबर अंचल के बूथ नम्बर 144 से ग्राम पंचायत चुनाव के उम्मीदवार सुजाता दंवारी, जिला समिति उम्मीदवार उज्जवल बनर्जी और जिला परिषद उम्मीदवार अातिशि सांतरा ने चुनाव प्रचार किया. प्रचार अभियान में भाजयुमो हावड़ा सदर जिला सचिव आनंद सोनकर, जिला सचिव पलाश पान, गोपाल शर्मा के साथ काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता प्रचार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.