पश्चिम बंगाल: शादी से लौट रहा वाहन तालाब में गिरा, सात की मौत
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कुचबिहार जिले से शनिवार सुबह एक दर्दनाक खबर आयी. जानकारी के अनुसार जिले के जिरानपुर ग्राम पंचायत के टुमामारी में विवाह कार्यक्रम से लौटने के दौरान एक वाहन तालाब में गिर गयी. इस हादसे में सात लोगों की जान चली गयी. मृतकों का नाम साधन साहा (36), गोपाल साहा (32), […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कुचबिहार जिले से शनिवार सुबह एक दर्दनाक खबर आयी. जानकारी के अनुसार जिले के जिरानपुर ग्राम पंचायत के टुमामारी में विवाह कार्यक्रम से लौटने के दौरान एक वाहन तालाब में गिर गयी. इस हादसे में सात लोगों की जान चली गयी.
मृतकों का नाम साधन साहा (36), गोपाल साहा (32), निशिता साहा (05), बलराम साहा (45), सुब्रत साहा (28), गोपाल देव (42), बाप्पी बर्मन (22) है.
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा