चौथी मंजिल से वृद्ध ने फेंका, पुलिस कर रही है वृद्ध की तलाश

कोलकाता : जादवपुर के गोल्फ ग्रीन इलाके में लहुलूहान हालत में मिली लापता छात्रा ने शनिवार को पुलिस को बताया कि उसे चौथी मंजिल से एक वृद्ध व्यक्ति ने फेंक दिया था. इस कारण से वह लहूलुहान हो गयी थी. उसके बयान पर पुलिस वृद्ध व्यक्ति के बारे में पता लगा रही है. क्या है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2018 2:20 AM
कोलकाता : जादवपुर के गोल्फ ग्रीन इलाके में लहुलूहान हालत में मिली लापता छात्रा ने शनिवार को पुलिस को बताया कि उसे चौथी मंजिल से एक वृद्ध व्यक्ति ने फेंक दिया था. इस कारण से वह लहूलुहान हो गयी थी. उसके बयान पर पुलिस वृद्ध व्यक्ति के बारे में पता लगा रही है.
क्या है मामला : गत दो मई की शाम से कक्षा नौवीं की छात्रा घर नहीं लौटी थी.
चार मई को दक्षिण कोलकाता के गोल्फ ग्रीन इलाके के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के नजदीक ही स्कूल बैग के साथ अचेत हालत में पड़ी मिली थी. शरीर पूरी तरह से लहूलुहान व जख्मी था. कपड़े फटे हुए थे. तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता के बयान और डॉक्टरी रिपोर्ट में कोई मेल नहीं है. पीड़िता ने इसके पहले भी बयान दिया है. बयान में फर्क है. छात्रा बार-बार बयान बदल रही है. इधर, डॉक्टरों का मानना है कि ऐसी चोट नहीं है जो चौथी मंजिल से गिरने से हुई हो. बयानों को लेकर पुलिस भी संशय में है.
पीड़िता अपने चाचा-चाची के साथ रहती थी. वह सुबह स्कूल जाती और फिर ट्यूशन जाती और साढ़े सात बजे तक घर आती थी. लेकिन जांच में पता चला कि वह कुछ दिनों से स्कूल भी नहीं जा रही थी. इधर पुलिस का मानना है कि चिकित्सीय जांच की रिपोर्ट में भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसका यौन उत्पीड़न हुआ है या नहीं.
एयरपोर्ट से गिरफ्तार बांग्लादेशी को चार दिनों की पीसी
कोलकाता. कोलकाता नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. गिरफ्तार मोहम्मद शोएब हुसैन (31) बांग्लादेश के ब्राह्मणबाड़ी इलाके का निवासी है. उसके पास से फर्जी भारतीय आधार कार्ड और साथ ही बांग्लादेशी पासपोर्ट समेत कई दस्तावेज मिले हैं.
सारे दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है. गौरतलब है कि शुक्रवार को वह कोलकाता से अगरतल्ला रवाना होनेवाला था. इधर, गुप्त सूचना के आधार पर एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ के अधिकारियों ने उसे दबोचा. फिर उसे एयरपोर्ट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया था. उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर फर्जी आधार कार्ड किस उद्देश्य से बनाया था?

Next Article

Exit mobile version