13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव से पहले तेज हुई जुबानी जंग

कोलकाता : पंचायत चुनाव के आखिरी दौर में केंद्रीय मंत्री बनाम राज्य के मंत्री के बीच जुबानी जंग बढ़ती जा रही है. मामला केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी का है. दोनों के बीच खूब बहस हो रही है. उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव का एलान होते ही अपने जिले […]

कोलकाता : पंचायत चुनाव के आखिरी दौर में केंद्रीय मंत्री बनाम राज्य के मंत्री के बीच जुबानी जंग बढ़ती जा रही है. मामला केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी का है. दोनों के बीच खूब बहस हो रही है.
उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव का एलान होते ही अपने जिले पूर्व मेदिनीपुर की कमान संभालनेवाले शुभेंदू अधिकारी ने अपनी पार्टी के नेताओं के लिए पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि जो लोग विरोधी विहिन पंचायत समिति बनायेंगे, उन्हें विकास कार्य के लिए पांच करोड़ रुपये दिये जायेंगे. शुभेंदू के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पांच करोड़ रुपये देने की बात जो शुभेंदू अधिकारी कर रहे हैं तो क्या वह रुपये अपने पिता की संपत्ति में से देंगे.
बाबुल के इस बयान को गंभीरता से लेते हुए शुभेंदू अधिकारी ने शनिवार की रात दासपुर के गयलाखाली में प्रचार करने के दौरान कहा : मैंने पंचायत में विरोधी विहिन करने की बात कही थी और विकास कार्य के लिए पांच करोड़ रुपये देने को कहा था. यह राशि उन्होंने हल्दिया उन्नयन परिषद की तरफ से देने का एलान किया था.
उन्होंने कहा : दरअसल भाजपा विकास कार्य करना नहीं जानती है, क्योंकि उसे वोट के समय केवल राम नाम से चुनाव जीतने का गणित पता है. उल्टे वह लोग विकास की रफ्तार को रोकने के लिए हिंसा का सहारा ले रहे हैं. लेकिन जब जनता जवाब दे रही है, तो भाजपा के मंत्री परेशान हैं और बौखलाहट में ऐसी बातें कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें