अराबुल को 22 तक पुलिस हिरासत, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हुई थी गिरफ्तारी
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद भांगड़ के पूर्व तृणमूल विधायक अराबुल इस्लाम को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें शनिवार को बारुईपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 22 मई तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है. पुलिस को उनके घर के पास स्थित एक […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद भांगड़ के पूर्व तृणमूल विधायक अराबुल इस्लाम को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें शनिवार को बारुईपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 22 मई तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है. पुलिस को उनके घर के पास स्थित एक मैदान के पास से बड़ी संख्या में बम मिले हैं.
शुक्रवार को हुई घटना में जिस हथियार से हाफिजुल मोल्ला पर गोली चलायी गयी थी, वह अभी तक बरामद नहीं हो सका है. इलाके के बाहुबली नेता के रूप में अपनी पहचान रखनेवाले अराबुल की गिरफ्तारी के बाद से पूरे इलाके में तनाव है.
सोमवार को पंचायत चुनाव में किसी भी तरह की आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने विशाल पुलिस वाहिनी की तैनाती की है.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भांगड़ इलाके के नतूनहाट-गोलारहाट 2 पंचायत में जमीन जीविका रक्षा कमिटी की ओर एक जुलूस निकाला गया था. इसी जुलूस में शामिल हाफिजुल मोल्ला पर अज्ञात लोगों ने गाेली चलायी थी, जिससे उनकी मौत हो गयी. इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी ही पार्टी के पूर्व विधायक अराबुल की गिरफ्तारी के आदेश दिये थे.
वहीं, अराबुल इस्लाम ने बारुईपुर अदालत में पेशी के दौरान खुद को निर्दोष बताया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें फंसाया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूरे मामले की छानबीन कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि घटना के समय वह दूसरी जगह थे. यह उनके खिलाफ एक साजिश है, जिसका जांच के बाद पर्दाफाश हाे जायेगा.
अराबुल के समर्थकों की पिटाई, घर पर हमला
कोलकाता. शनिवार को पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों की पिटाई व उनके घर के सामने बमबाजी कर हमले की घटना की सूचना मिली है. शुक्रवार की रात से ही जमीन जीविका रक्षा कमिटी के समर्थक भांगड़ इलाके में सड़क जाम कर विरोध- प्रदर्शन कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की है.